शारजाह, 4 दिसंबर। लियाम लिविंगस्टोन ने महज 38 गेंदों पर 82 रन की आतिशी पारी खेलकर अबूधाबी नाइटराइडर्स को विश्व ILT20 के पहले मुकाबले में शारजाह वॉरियर्स पर 39 रन की शानदार जीत दिलाई। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में उनकी तूफानी पारी में दो चौके और आठ छक्के शामिल थे, जिसकी बदौलत टीम ने चार विकेट पर 233 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह ILT20 लीग इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
नाइटराइडर्स की धमाकेदार बल्लेबाज़ी
लिविंगस्टोन को बीच के ओवरों में शेरफेन रदरफोर्ड (27 गेंदों पर 45 रन) का बेहतरीन साथ मिला। इससे पहले एलेक्स हेल्स (32) और अलीशान शराफू (34) ने टीम को तेज और मजबूत शुरुआत दिलाई।
पारी के अंतिम ओवर में लिविंगस्टोन ने ड्वेन प्रीटोरियस की गेंदों पर लगातार पाँच छक्के लगाते हुए 33 रन बटोरकर रोमांच चरम पर पहुंचा दिया। वॉरियर्स की ओर से सिर्फ आदिल राशिद ही प्रभावी रहे, जिन्होंने 31 रन देकर दो विकेट लिए।
शारजाह वॉरियर्स का प्रयास नाकाम
लक्ष्य का पीछा करते हुए वॉरियर्स शुरू से ही दबाव में दिखे। शुरुआती सात ओवरों में टीम ने जॉनसन चार्ल्स (10), टॉम एबेल (06) और टॉम कोहलर-कैडमोर (14) के विकेट गंवाकर स्कोरबोर्ड पर केवल 56 रन जोड़े।
टिम डेविड ने 24 गेंदों पर 60 रन ठोककर मैच में जान डालने की कोशिश की। उन्होंने नौवें ओवर में पीयूष चावला पर लगातार तीन छक्के जड़े। हालांकि दूसरे छोर से सिकंदर रजा (08) और दिनेश कार्तिक (05) जल्दी आउट होते रहे। प्रीटोरियस (39) और आदिल राशिद (25) ने भी तेज रन बनाए, लेकिन टीम 9 विकेट पर 194 रन ही बना सकी।