देवघर, 1 दिसंबर। देवघर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेली जा रही देवघर जिला जिला क्रिकेट के विभिन्न डिवीजनों में आज खेले गए मुकाबलों में स्टार इलेवन, वीएसए ब्लू और कचहरी क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की, जिससे पूरे दिन का खेल रोमांच और एकतरफा जीतों के मिश्रण के रूप में सामने आया। बी डिवीजन अंडर-14 और सुपर डिवीजन में आज खेले गए मुकाबलों में स्टार-11, वीएसए ब्लू और कचहरी क्रिकेट क्लब ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
बी डिवीजन अंडर-14
बी डिवीजन के पहले मैच में स्टार-11 ने डीसीए व्हाइट को 10 विकेट से पराजित किया। टॉस जीतकर डीसीए व्हाइट ने पहले बल्लेबाजी की, किंतु टीम मात्र 43 रन पर ढेर हो गई। हर्षिल सिंह 12 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। स्टार इलेवन की ओर से विजय कुमार, अंशुमान नायक और मोहित कुमार ने मिलकर विपक्षी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। जवाब में स्टार इलेवन ने 3.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। अर्णव भारद्वाज ने 23 तथा आर्य गुप्ता ने 9 रन बनाए।
बी डिवीजन अंडर-14
दूसरे मुकाबले में वीएसए ब्लू ने डीसीए ब्राउन को चार विकेट से हराया। डीसीए ब्राउन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 168 रन बनाए, जिसमें प्रियांशु ने 61 और अभियान राय ने 18 रन जोड़े। वीएसए ब्लू की ओर से अब्दुल बस्ती ने दो तथा कमर राजा ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए वीएसए ब्लू ने छह विकेट खोकर जीत दर्ज की। कमर राजा 93 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, जबकि अब्दुल बस्ती ने 20 रन का योगदान दिया। डीसीए ब्राउन की ओर से प्रियांशु ने 35 रन देकर तीन विकेट लिए। मैच में अंपायरिंग की जिम्मेदारी किशन कुमार और हर्ष गुप्ता ने संभाली तथा स्कोरिंग तरुण कुमार राय ने की।
सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग
सुपर डिवीजन के मैच में कचहरी क्रिकेट क्लब ने मां मनसा रेड को तीन विकेट से पराजित किया। टॉस जीतकर कचहरी ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। मां मनसा रेड 153 रन पर ऑल आउट हुई, जिसमें चमन प्रसाद ने 46 और सुदीप्त पाल ने 18 रन बनाए। कचहरी की ओर से राज ने 10 रन देकर चार और राहुल रामुका ने 31 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए कचहरी ने 25.4 ओवर में 159 रन बनाकर जीत हासिल की। टीम के लिए अंकित ने 41, राज ने 18 और हेमंत ने 16 रन जोड़े। मां मनसा रेड की ओर से आदेश ने दो विकेट लिए। इस मुकाबले में अंपायर अभिषेक आनंद और खुशहाल शेख रहे, जबकि स्कोरर अभिषेक भोक्ता थे।