रांची, 19 नवंबर। MENS U23 STATE A TROPHY ELITE मेंस अंडर-23 स्टेट ‘ए’ ट्रॉफी एलिट के तहत जेएससीए ओवल ग्राउंड में बुधवार को खेले गए मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने बिहार को एकतरफा अंदाज में पांच विकेट से हराकर प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण जीत हासिल की।
मैच की शुरुआत बिहार के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के साथ हुई, लेकिन यह निर्णय टीम के लिए बिल्कुल भी फायदेमंद साबित नहीं हुआ। छत्तीसगढ़ के गेंदबाजों ने शुरू से ही दबदबा कायम करते हुए बिहार की पूरी टीम को महज 109 रन पर समेट दिया।
शुरुआत ठीक पर 109 रन पर ऑल आउट
बिहार की पारी की शुरुआत तो ठीक रही, लेकिन जल्द ही विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। सलामी बल्लेबाज प्रशांत कुमार ने 27 रन बनाए और कप्तान आकाश राज ने 34 रन जोड़कर टीम को संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच 48 रनों की साझेदारी ने थोड़ी उम्मीद जगाई, लेकिन इसके बाद कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं सका। उत्कर्ष कुमार ने 26 रन की उपयोगी पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके और पूरी टीम 34.1 ओवर में 109 रन पर ढेर हो गई।
वरुण सिंह भुई ने चटकाये 6 विकेट
छत्तीसगढ़ के गेंदबाजों में वरुण सिंह भुई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 13 रन देकर 6 विकेट चटकाए। यह प्रदर्शन पूरी पारी का मुख्य आकर्षण रहा। वहीं, दीपक यादव ने 12 रन देकर 4 विकेट लिए। दोनों गेंदबाजों ने बेहद कसी हुई लाइन और लेंग्थ के साथ गेंदबाजी की, जिससे बिहार के बल्लेबाज दबाव में आकर लगातार विकेट गंवाते रहे।
शानदार जीत हासिल की छत्तीसगढ़ ने
लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ की टीम ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज शोभित शर्मा ने 40 रन की तेज पारी खेलते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। उन्होंने 37 गेंदों में 8 चौकों की मदद से यह रन बनाए। दूसरे ओपनर अभिजीत ताह ने 22 रन का योगदान दिया और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। हालांकि मध्यक्रम में कुछ विकेट जल्दी गिरे, लेकिन लक्ष्य छोटा होने के कारण दबाव महसूस नहीं हुआ।
राहुल प्रधान की अच्छी बैटिंग
अंत में राहुल प्रधान ने 22 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 19.1 ओवर में ही 110/5 के स्कोर के साथ आसान जीत दिला दी। बिहार की ओर से आदित्य शिवम ने 3 विकेट और उत्तकर्ष कुमार ने 2 विकेट चटकाए, लेकिन कम स्कोर का बचाव करना बेहद मुश्किल रहा।
बिहार की लगातार छठी हार
अबतक खेले गए छह मैचों में यह बिहार की लगातार छठी हार है। छत्तीसगढ़ ने छह मैचों में 2 में जीत जबकि चार में हार खाई है।