Thursday, October 30, 2025
Home ODI WORLD CUP ICC Women’s World Cup 2025 : हरमनप्रीत कौर से फिर उम्मीद

ICC Women’s World Cup 2025 : हरमनप्रीत कौर से फिर उम्मीद

आठ साल पुरानी ‘जादुई पारी दोहराने का मौका

by Khel Dhaba
0 comment

नवी मुंबई, 29 अक्टूबर। महिला वनडे विश्व कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मैच साबित हो सकता है। कप्तान हरमनप्रीत कौर से उम्मीदें एक बार फिर आसमान छू रही हैं — कि वह 2017 की तरह वही जादुई पारी खेलें जिसने भारतीय क्रिकेट को नई पहचान दी थी।


हरमनप्रीत की ऐतिहासिक पारी की याद

2017 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के डर्बी में हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 गेंदों में नाबाद 171 रन की पारी खेली थी। वही पारी भारत को पहली बार फाइनल तक ले गई थी और महिला क्रिकेट को सुर्खियों में ला दिया था।

अब जब भारत एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया से विश्व कप के नॉकआउट में भिड़ने जा रहा है, टीम चाहेगी कि कप्तान एक बार फिर वैसा ही करिश्मा दिखाएं।


टीम इंडिया के सामने चुनौती

भारत इस टूर्नामेंट में अब तक अनिरंतर प्रदर्शन कर सका है — शुरुआती दो जीतों के बाद लगातार तीन हारें, और फिर शानदार वापसी करते हुए सेमीफाइनल में जगह। लेकिन चोटिल सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल के बाहर होने से टीम को बड़ा झटका लगा है।

टीम प्रबंधन के सामने अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या शेफाली वर्मा को वापस शामिल किया जाए या फिर हरलीन देओल को सलामी बल्लेबाज की भूमिका दी जाए।

  • शेफाली-मंधाना जोड़ी ने 25 पारियों में 893 रन (औसत 37.20) बनाए हैं,

  • जबकि रावल-मंधाना जोड़ी ने 23 पारियों में 1,799 रन (औसत 78.21) बनाए थे।

हरलीन देओल ने भले अभी तक कोई अर्धशतक नहीं बनाया हो, लेकिन उनकी स्थिरता भारत के टॉप ऑर्डर को मजबूती दे सकती है।


पिच और मौसम का हाल

नवी मुंबई में मैच के दौरान बेमौसम बारिश की संभावना है, लेकिन पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जा रही है। ऐसे में बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम को बढ़त मिल सकती है।


गेंदबाजी संयोजन पर भी सवाल

बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव ने पिछले मैच में प्रभावी गेंदबाजी की थी, जबकि स्नेहा राणा अभी तक उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी हैं। ऐसे में टीम संयोजन में बदलाव की संभावना भी बनी हुई है।


मंधाना-हरमन से उम्मीदें

उपकप्तान स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में हैं — उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में 60.83 की औसत से 365 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।
वहीं हरमनप्रीत, जो अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल पाई हैं, इस मैच में अपनी 2017 की पारी से प्रेरणा लेना चाहेंगी।


ऑस्ट्रेलिया फिर मजबूत दावेदार

सात बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम हर विभाग में संतुलित और अनुभवी है। एलिसा हीली, ताहलिया मैकग्राथ, एलिस पेरी और बेथ मूनी जैसी खिलाड़ी किसी भी मैच का रुख बदल सकती हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को पता है कि भारत उसकी सबसे बड़ी चुनौती है — खासकर नॉकआउट मुकाबलों में।


मैच विवरण

  • मुकाबला: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, महिला वनडे विश्व कप 2025 सेमीफाइनल

  • स्थान: नवी मुंबई

  • समय: दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)


भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष, हरलीन देओल, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, स्नेहा राणा, दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़, अरुंधति रेड्डी, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी, राधा यादव।

ऑस्ट्रेलियाई टीम

एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ (उपकप्तान), एलिस पेरी, बेथ मूनी, फोबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, किम गर्थ, हीथर ग्राहम, अलाना किंग, सोफी मोलिनक्स, एनाबेल सदरलैंड, डार्सी ब्राउन, मेगन स्कुट, जॉर्जिया वेयरहैम।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights