Thursday, October 30, 2025
Home झारखंडक्रिकेट कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी : झारखंड के आर्यन हुड्डा हुए नर्वस नाइंटी के शिकार

कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी : झारखंड के आर्यन हुड्डा हुए नर्वस नाइंटी के शिकार

आर्यन हुड्डा और कुरैशी की जुझारू पारियां, पंजाब अब भी 229 रन आगे

by Khel Dhaba
0 comment

जमशेदपुर, 28 अक्टूबर। स्थानीय कीनन स्टेडियम में खेले जा रहे कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी (अंडर-23) एलीट ग्रुप मुकाबले में तीसरे दिन झारखंड के बल्लेबाजों ने संघर्षपूर्ण प्रदर्शन किया। दिन का खेल समाप्त होने तक झारखंड ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 265 रन बना लिए हैं। टीम अब भी पंजाब के विशाल स्कोर से 229 रन पीछे है। झारखंड के आर्यन हुड्डा 1 रन से शतक बनाने से चूक गए।

झारखंड की पहली पारी- 265/8 (स्टंप्स, तीसरा दिन)

झारखंड की ओर से आर्यन हुड्डा (99) ने सबसे शानदार पारी खेली, हालांकि वह शतक से एक रन दूर रह गए। सलामी बल्लेबाज बिसेश दत्ता (44) ने उनके साथ मिलकर शुरुआती साझेदारी को मजबूत किया। इसके बाद क़ौनैन कुरैशी (79) ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए रनगति को आगे बढ़ाया। बाकी बल्लेबाजों में रॉबिन मिन्ज़ (19) और शुभ शर्मा (5) कुछ खास नहीं कर सके, जबकि कप्तान राजन दीप (0) और सत्या सेतु (0) जल्दी पवेलियन लौट गए। अंत में अभिषेक (1)* और शमशाद (0)* नाबाद लौटे।

पंजाब की ओर से इमांजोत सिंह चहल ने सबसे सफल गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। हरजस सिंह टंडन और हर्षदीप सिंह ने दो-दो सफलता हासिल की।

पंजाब की पहली पारी-494 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। युवी (172) और जसकरणवीर सिंह पॉल (125) ने पहले विकेट के लिए 279 रनों की जबरदस्त साझेदारी की, जिससे टीम ने मजबूत नींव रखी।इसके बाद मयंक गुप्ता (61) और हरजस सिंह टंडन (71) ने उपयोगी पारियां जोड़ीं। झारखंड के गेंदबाजों में क़ौनैन कुरैशी (3/106) और अभिषेक (3/87) सबसे सफल रहे, जबकि एमडी अफसर और ओम सिंह ने दो-दो विकेट झटके।

मैच की स्थिति

झारखंड अभी भी 229 रनों से पीछे है और उसे चौथे दिन मैच को ड्रॉ की दिशा में ले जाने के लिए लंबी बल्लेबाजी करनी होगी। पंजाब की टीम फिलहाल मजबूत स्थिति में है और जीत की ओर कदम बढ़ा रही है।

मुख्य आकर्षण:

झारखंड की पारी: 265/8 (आर्यन हुड्डा 99, कुरैशी 79)
पंजाब की पारी: 494 (युवी 172, जसकरणवीर 125)
बढ़त: पंजाब 229 रन आगे

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights