अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज पर दबदबा बनाए रखा। पहले दिन के खेल में मेहमान टीम सिर्फ 162 रन पर ऑल-आउट हो गई, जबकि भारत ने स्टम्प्स तक 2 विकेट खोकर 121 रन बना लिए। फिलहाल क्रीज पर शुभमन गिल (18) और केएल राहुल (53)* मौजूद हैं।
वेस्टइंडीज की पहली पारी
वेस्टइंडीज की शुरुआत निराशाजनक रही। जॉन कैंपबेल (8) और टेगनारिन चंद्रपॉल (0) जल्दी ही पवेलियन लौट गए। पूरी टीम ने मात्र 44.1 ओवर खेलकर पारी समाप्त की। वेस्टइंडीज की ओर से जस्टिन ग्रीव्स ने सर्वाधिक 32 रन बनाए, जबकि शाई होप और रोस्टन चेज ने क्रमशः 26 और 24 रन जोड़े। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए।

सिराज का शानदार प्रदर्शन
सिराज ने चौथे ओवर में चंद्रपॉल को आउट कर विकेटों की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने एलिक ऐथानेज (12), ब्रैंडन किंग (13) और कप्तान रोस्टन चेज (24) को भी पवेलियन भेजा। 40 रन देकर 4 विकेट लेने वाले सिराज ने अपनी घातक गेंदबाजी से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह संतुलन खोने पर मजबूर कर दिया।

भारत की सलामी जोड़ी ने दी अच्छी शुरुआत
वेस्टइंडीज की कमजोर पारी के बाद भारत ने केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी के दम पर अच्छी शुरुआत की। दोनों ने मिलकर 68 रन की साझेदारी की। पहला झटका भारत को जायसवाल के रूप में लगा, जिन्होंने 59 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 34 रन बनाए। उनका विकेट जेडन सील्स ने लिया। नंबर-3 पर आए साई सुदर्शन सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए।

केएल राहुल ने खेली उम्दा पारी
केएल राहुल ने अपनी पारी में संयम और आक्रामकता का मिश्रण दिखाया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक पूरा किया और 114 गेंदों में 53 रन बनाकर नाबाद रहे। मैच की समाप्ति तक राहुल कुछ समय के लिए क्रैम्प से जूझते नजर आए, लेकिन उन्होंने टिके रहकर टीम को मजबूत स्थिति में रखा। अभी भारतीय टीम पहले दिन की पारी के आधार पर 41 रन पीछे है।