ब्रिसबेन, 30 सितंबर। भारत-अंडर 19 टीम के तेज गेंदबाज दीपेश देवधरन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए, जिसकी बदौलत मेजबान ऑस्ट्रेलिया-अंडर 19 टीम पहले युवा टेस्ट के शुरुआती दिन मंगलवार को अपनी पहली पारी में 243 रन पर सिमट गई।
तमिलनाडु के 17 वर्षीय दीपेश ने 16.2 ओवर में 45 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। उनके साथ किशन कुमार ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 16 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।
ऑस्ट्रेलियाई पारी 91.2 ओवर में समाप्त हुई। दिन का खेल यहीं समाप्त घोषित कर दिया गया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे स्टीवन होगन ने एक छोर संभालते हुए 246 गेंदों पर 92 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली। वहीं जेड हॉलिक (38 रन, 94 गेंद) ने उनका अच्छा साथ दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दीपेश और किशन ने शुरुआती ओवरों में एक-एक विकेट लेकर स्कोर दो विकेट पर 30 रन कर दिया। इसके बाद ऑफ-स्पिनर अनमोलजीत सिंह ने कप्तान विल मालजुक (21) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया।
इसके बाद हॉलिक और विकेटकीपर साइमन बज भी जल्द ही पवेलियन लौट गए, जिससे स्कोर पांच विकेट पर 167 रन हो गया। इसके बाद कंगारू टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और 243 पर ऑलआउट हो गई।
गौरतलब है कि युवा टेस्ट श्रृंखला से पहले आयुष महात्रे की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने युवा वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था।
श्रृंखला का दूसरा युवा टेस्ट 7 से 10 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।