सिमडेगा, 11 सितंबर। सिमडेगा के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले गए 20वीं मेजर ध्यानचंद सिमडेगा जिला स्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला हॉकी चैंपियनशिप 2025 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पुरुष वर्ग में सीईओ सिमडेगा ने डिफेंस कॉलोनी को 7-0 से हराया, जबकि संत अन्ना स्कूल सामटोली बी ने गोंडवाना छात्रावास चंदरनगर को ट्राइब्रेकर में 4-3 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
इससे पहले लिटिल टाइगर और एसटीसी सिमडेगा भी अंतिम चार में पहुँच चुकी थीं। इस तरह पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में लिटिल टाइगर, सीईओ सिमडेगा, संत अन्ना स्कूल सामटोली बी और एसटीसी सिमडेगा की टीमें आमने-सामने होंगी।
महिला वर्ग में खेले गए मुकाबलों में सीईओ सिमडेगा (ईस्ट विन) ने विवेकानंद क्लब को 5–1 से हराकर शानदार जीत दर्ज की, जबकि एसटीसी सिमडेगा (एग्जिस्ट लचरागढ़) ने आरसी प्राथमिक विद्यालय कोचेडेगा को 4–0 से पराजित किया। विवेकानंद क्लब को डीएवी विद्यालय सिमडेगा के खिलाफ वाकओवर मिला। अब महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल में सीईओ रोज़, एसटीसी सिमडेगा, मिनी शक्ति नारी टीम, पाकरटांड़, लोबोई, तैसेर, एसटीसी सिमडेगा (एग्जिस्ट लचरागढ़) और सीईओ सिमडेगा (ईस्ट विन) की टीमें उतरेंगी।
पहले मुकाबले में सीईओ सिमडेगा रोज़ का सामना एसटीसी सिमडेगा से होगा। दूसरा मैच सीईओ सिमडेगा ईस्ट विन और एसटीसी सिमडेगा (एग्जिस्ट लचरागढ़) के बीच खेला जाएगा। तीसरा क्वार्टर फाइनल मिनी शक्ति नारी टीम और तैसेर के बीच होगा, जबकि चौथा और अंतिम मुकाबला पाकरटांड़ और लोबोई के बीच खेला जाएगा।
आयोजन को सफल बनाने में हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, पंखरासियुस टोप्पो, कमलेश्वर मांझी, बसंत बा, राहुल मिंज, कुनुल भेंगरा,करिश्मा परवार, रोहित बेसरा, फ्लेबियस तिर्की,सुजीत एक्का, वेद प्रकाश, कोच तारिणी कुमारी, एक्शन कीड़ों, तालिम तिग्गा, नेहा कुमारी, मनीषा एक्का, अनिसा कुल्लू, बेरतीला केरकेट्टा, जॉनशन लकड़ा, सुशीला कुजूर, मनसुख सुरीन , सहित हॉकी सिमडेगा के समस्त पदाधिकारियों के साथ सदर अस्पताल की मेडिकल टीम भी अपना पूरा सहयोग कर रही है।