दुबई, 10 सितंबर (भाषा)। भारत ने एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप-ए मुकाबले में बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को नौ विकेट से हराकर विजयी आगाज़ किया। इस मैच में कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव भारतीय जीत के नायक रहे, जिन्होंने 2.1 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर चार विकेट झटके।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और यूएई को 13.1 ओवर में केवल 57 रन पर समेट दिया। यूएई की ओर से अलीशान शराफू ने 22 और कप्तान मोहम्मद वसीम ने 19 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका।
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। जसप्रीत बुमराह ने 3 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि शिवम दुबे ने दो ओवर में चार रन देकर तीन विकेट झटके। वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को भी एक-एक सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 4.3 ओवर में मात्र एक विकेट पर 60 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 30 रन बनाए। उपकप्तान शुभमन गिल 9 गेंद पर नाबाद 20 रन बनाकर लौटे, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर नाबाद रहे।

