बिहारशरीफ, 2 सितंबर। बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा ने बिहार सरकार द्वारा राजगीर क्रिकेट स्टेडियम के रखरखाव और संचालन की जिम्मेवारी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता को धन्यवाद दिया है।
इस खबर की सूचना मिलने के बाद नालंदा जिला के क्रिकेटरों, संघ के पदाधिकारियों और क्रिकेट प्रेमियों के बीच खुशी की लहर फैल गई और सबों ने कहा कि अब हॉकी के बाद हमें क्रिकेट का भी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच देखने को मिलेगा।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा के सचिव गोपाल कुमार सिंह ने कहा कि नालंदा के साथ पूरे बिहार के क्रिकेट खिलाड़ियों तथा क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत ही ख़ुशी का पल है कि अब हमारा राजगीर इंटरनेशनल क्रिकेट क्षितीज पर छायेगा।
नालंदा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार संयुक्त सचिव संजीव कुमार, पूर्व सचिव सैयद जावेद इक़बाल ने बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी जी को बधाई देते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में बिहार में क्रिकेट के विकास की गाड़ी काफी तेजी से दौड़ रही है। मोइनुल हक स्टेडियम में राजगीर स्टेडियम की जिम्मेवारी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को मिलना यह सबसे बड़ा उदाहरण है।
इस मौके पर संतोष पांडेय, संजय उर्फ़ पिंटू दा, हैदर अली, परवेज़ मुस्तफा, मनीष राज, अंकित, बिक्रम, अगस्तया, गौरव मौजूद रहे।