Saturday, October 18, 2025
Home Slider Dream11 ने छोड़ा भारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर

Dream11 ने छोड़ा भारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर

Dream11 के बाहर होने के बाद BCCI नए प्रायोजक की तलाश में

by Khel Dhaba
0 comment

नई दिल्ली, 25 अगस्त। भारतीय क्रिकेट टीम का टाइटल स्पॉन्सर ड्रीम इलेवन (Dream11) अब टीम का प्रायोजक नहीं रहेगा। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने इसका स्थान लेने के लिए नए प्रायोजक की खोज शुरू कर दी है, लेकिन अगले महीने शुरू होने वाले एशिया कप तक कोई नया प्रायोजक निश्चित नहीं हो पाएगा।

सरकार ने हाल ही में पारित ‘Promotion and Regulation of Online Gaming’ कानून के तहत रियल मनी गेमिंग पर प्रतिबंध लगाया, जिसके बाद Dream11 ने भारतीय टीम के साथ अपने टाइटल स्पॉन्सरशिप समझौते को समाप्त कर दिया।

BCCI के सचिव देवाजित सैकिया ने पुष्टि की कि Dream11 के साथ करार समाप्त हो गया है और BCCI विभिन्न राष्ट्रीय टीमों के लिए नए टाइटल स्पॉन्सर की प्रक्रिया शुरू कर रहा है।

सैकिया ने कहा कि सरकार के नियमों के चलते BCCI Dream11 या किसी अन्य गेमिंग कंपनी के साथ स्पॉन्सरशिप जारी नहीं रख सकता। हम विकल्प तलाश रहे हैं, प्रक्रिया चल रही है और जैसे ही कुछ फाइनल होगा तो मीडिया को सूचित किया जाएगा।

नए नियम और प्रतिबंध

नए कानून के तहत कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन मनी गेमिंग की सेवाओं की पेशकश या प्रचार नहीं कर सकता। उल्लंघन करने पर 1 करोड़ रुपये तक जुर्माना या 3 साल तक जेल की सजा हो सकती है।

Dream11 का पिछला करार

Dream11 ने 2023 में भारतीय राष्ट्रीय टीमों (सीनियर पुरुष, महिलाएं, अंडर-23, अंडर-19 पुरुष और महिलाएं) के लिए तीन साल का करार 358 करोड़ रुपये (लगभग 44 मिलियन USD) में जीता था। लगभग एक साल पहले ही उन्होंने बाहर निकलने का फैसला किया, लेकिन उन्हें किसी दंड का सामना नहीं करना पड़ेगा।

BCCI और IPL पर असर

Dream11 के बाहर होने से My11Circle जैसे अन्य फैंटेसी गेमिंग कंपनियों को भी प्रभावित होने की संभावना है। हालांकि, BCCI का कहना है कि IPL के लिए पर्याप्त समय है और जरूरत पड़ने पर नए स्पॉन्सर की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।

एक वरीय अधिकारी ने कहा कि हम प्रक्रिया में हैं। पहले बिड आमंत्रित किए जाएंगे, फिर उनका मूल्यांकन और विजेता घोषित किया जाएगा। इसमें समय लगता है और कानूनी प्रक्रियाओं का पालन जरूरी है।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights