लंदन, 30 जुलाई। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के अंतिम और निर्णायक मुकाबले से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर दोनों खिलाड़ी 31 जुलाई से ओवल में शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।
स्टोक्स कंधे की चोट के कारण अनुपलब्ध रहेंगे जबकि आर्चर को हाल में लंबे अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटने के बाद आराम दिया गया है।
इस अहम मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तानी ओली पोप करेंगे।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कप्तान बेन स्टोक्स दाहिने कंधे की चोट के कारण अनुपलब्ध हैं। जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स को भी अंतिम टेस्ट के लिए चयन नहीं किया गया है।
इंग्लैंड टीम में हुए बदलाव में जैकब बेथेल को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शामिल किया गया है। गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जॉश टंग को भी टीम में जगह मिली है।
इंग्लैंड की अंतिम एकादश:
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जॉश टंग।
गौरतलब है कि इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है और यह मुकाबला श्रृंखला के विजेता का फैसला करेगा।