सोलो (इंडोनेशिया), 20 जुलाई। भारत ने बैडमिंटन एशिया जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप 2025 में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार को हांगकांग चीन को 110-100 के स्कोर से पराजित किया। इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप डी में शीर्ष स्थान हासिल किया और अब क्वार्टर फाइनल में उसका सामना जापान से होगा।
भारत और हांगकांग दोनों ही इस मुकाबले से पहले नॉकआउट चरण के लिए क्वालिफाई कर चुके थे, लेकिन यह मैच ग्रुप टॉपिंग के लिहाज से अहम था।
रुजुला से मिली विजयी शुरुआत, टीम का रहा दबदबा
भारत की ओर से रुजुला रामू ने महिला एकल में आईपी सुम याउ को 11-8 से हराकर टीम को मजबूत शुरुआत दी। इसके बाद भार्गव राम अरिगेला और विश्व तेज गोब्बुरू की विश्व रैंकिंग में छठे नंबर की युगल जोड़ी ने हांगकांग के चेउंग साई शिंग और देंग ची फाई को हराकर भारत को 22-13 की बढ़त दिलाई।
रौनक-तन्वी की चमक, स्कोर पर कायम रहा नियंत्रण
हालांकि हांगकांग के खिलाड़ी लाम का तो ने वापसी की कोशिश करते हुए 13 अंक जोड़े, लेकिन भारत के रौनक चौहान ने जवाब में टीम को 33 अंकों तक पहुंचाया। पांच मैचों के बाद स्कोर 55-49 रहा और भारत छह अंकों से आगे रहा।
इसके बाद जूनियर वर्ल्ड नंबर 1 तन्वी शर्मा ने बालिका एकल में लियू होई किउ अन्ना को हराकर स्कोर को 66-54 तक पहुंचाया। तन्वी के दमदार प्रदर्शन से भारत की बढ़त और मजबूत हो गई।
कड़ा संघर्ष, लेकिन जीत भारत की
अंतिम चार मुकाबले बराबरी के रहे लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने लगातार बढ़त बनाए रखी और 110-100 से मैच जीत लिया। इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप डी में टॉप करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली, जहां सोमवार को उसका मुकाबला जापान से होगा।
भारत बनाम जापान: क्वार्टर फाइनल टक्कर
जापान ग्रुप ए में थाईलैंड के बाद दूसरे स्थान पर रहा। अब भारत और जापान के बीच एक रोमांचक क्वार्टर फाइनल भिड़ंत देखने को मिलेगी।
भारत का अब तक का प्रदर्शन
भारत ने इस प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2011 में कांस्य पदक जीतकर किया था। पिछले साल भारत मलेशिया से 2-3 से हारकर क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गया था और पदक से चूक गया था। इस बार टीम की नजर इतिहास दोहराने और पदक जीतने पर है।