मैनचेस्टर, 20 जुलाई। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले से पहले भारतीय टीम में तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को शामिल किया गया है। उन्हें आकाश दीप और अर्शदीप सिंह के कवर (बैकअप खिलाड़ी) के तौर पर टीम में जगह दी गई है, क्योंकि दोनों की फिटनेस को लेकर संशय बना हुआ है।
आकाश दीप और अर्शदीप की स्थिति स्पष्ट नहीं
तेज गेंदबाज आकाश दीप ग्रोइन की चोट से जूझ रहे हैं। उन्होंने श्रृंखला का दूसरा और तीसरा टेस्ट खेला था, लेकिन अब उनकी उपलब्धता को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
वहीं अर्शदीप सिंह, जो अब तक इस सीरीज में एक भी मैच नहीं खेल सके हैं, को नेट अभ्यास के दौरान बल्लेबाज साई सुदर्शन का शॉट रोकते समय बाएं हाथ में चोट लग गई थी। उनके मैनचेस्टर टेस्ट में खेलने की संभावना बेहद कम मानी जा रही है।
इसे भी पढ़ें :WCL में भारत-पाकिस्तान मुकाबला रद्द
भारतीय टीम के सहायक कोच रियान टेन डोइशे ने अर्शदीप की चोट पर कहा कि उन्हें कट लगा है लेकिन देखना होगा कि यह कितना गहरा है। मेडिकल टीम उसे डॉक्टर के पास ले गई है, और यह देखा जा रहा है कि टांके लगाने की जरूरत है या नहीं। हम टेस्ट मैच नजदीक आने पर टीम संयोजन तय करेंगे।
अंशुल कम्बोज के चयन की वजह
हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज ने हाल ही में भारत ए की ओर से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेली गई दो अनौपचारिक टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया। नॉर्थम्पटन और कैंटरबरी में चार पारियों में पांच विकेट लिए। रणजी ट्रॉफी 2023-24 में कम्बोज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए छह मैचों में 34 विकेट झटके थे।
उन्होंने लाहली में खेले गए एक मुकाबले में केरल के खिलाफ एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी। इस कारनामे के साथ वह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी में दस विकेट लेने वाले केवल तीसरे गेंदबाज बने। इससे पहले यह उपलब्धि बंगाल के प्रेमांग्शु चटर्जी (1956-57) और राजस्थान के प्रदीप सोमासुंदरम (1985-86) को मिली थी।
इसे भी पढ़ें : Bihar Kabaddi : तकनीकी पदाधिकारियों के प्रथम बैच का प्रशिक्षण शिविर संपन्न
बीसीसीआई चयन समिति ने समय पर निर्णय लेते हुए अंशुल कम्बोज को चौथे टेस्ट के लिए टीम में शामिल कर लिया है। उनका यह चयन भारत की तेज गेंदबाजी में गहराई को दिखाता है और टीम को अतिरिक्त विकल्प भी देता है। अब देखना होगा कि क्या अंशुल कम्बोज को मैनचेस्टर टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिलता है या नहीं।