पटना, 20 जुलाई। बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में देव कबड्डी एकेडमी, फतुहा में चल रहे तकनीकी पदाधिकारी के विशेष प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत रविवार यानी 20 जुलाई को प्रथम बैच का समापन हो गया। इस बैच में कुल 75 तकनीकी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
यह जानकारी देते हुए बिहार राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष अपूर्व सुकांत और विपुल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि पहले मैच में तकनीकी पदाधिकारियों को नये कबड्डी नियमों के अलावा फीजियो समेत मैच के दौरान आने वाली परेशानियों से निबटने के उपाय बताये गए। पहले बैच में तकनीकी पदाधिकारियों को बिहार राज्य कबड्डी संघ के रेफरी बोर्ड के चेयरमैन आनंद शंकर तिवारी, प्रो कबड्डी रेफरी राणा रंजीत सिंह, एनआईकोच भवेश कुमार ने जानकारी दी। फिजियोथेरेपी डॉ लक्ष्मी रिधिका ने गेस्ट फैकल्टी के रूप में उपस्थित हो कर फिटनेस समेत मैच और अभ्यास के दौरान चोटों से बचने और तत्काल उपचार के उपाय बताये।
अंतिम दिन को सभी तकनीकी पदाधिकारियों को बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित और पुरस्कृत किया और सबों को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर कुमार विजय सिंह ने कहा कि तकनीकी पदाधिकारियों का हर तरह से दक्ष होना जरूरी है इसीलिए संघ के द्वारा समय-समय पर ऐसे विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जाते रहते हैं।
रेफरी बोर्ड के चेयरमैन आनंद शंकर तिवारी ने बताया कि दूसरे बैच के तकनीकी पदाधिकारियों का विशेष कैंप सोमवार यानी 21 जुलाई से देव कबड्डी एकेडमी में शुरू होगा जो तीन दिनों तक चलेगा।