चियांग माई (थाईलैंड), 29 जून। भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम ने एक बार फिर दमदार प्रदर्शन करते हुए एएफसी महिला एशियाई कप 2026 क्वालीफायर में तिमोर लेस्ते को 4-0 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। मैदान पर शुरू से लेकर आखिरी मिनट तक भारतीय टीम का जलवा कायम रहा।
मनीषा की डबल स्ट्राइक, जीत की गारंटी
भारतीय टीम की स्टार विंगर मनीषा कल्याण ने मैच के 12वें और 80वें मिनट में दो खूबसूरत गोल दागे और टीम को शुरुआत से ही बढ़त दिला दी। उनके अलावा अंजू तमांग (58वां मिनट) और लिंडा कोम सेर्टो (86वां मिनट) ने भी गोल कर टीम की जीत को और पक्का कर दिया।
आत्मविश्वास से भरी दिखी भारतीय टीम
पहले हाफ में भारत ने 1-zero की बढ़त बनाई और दूसरे हाफ में रफ्तार और तेज कर दी। हर सेकंड, हर मूव पर टीम का आत्मविश्वास झलक रहा था। मिडफील्ड से लेकर स्ट्राइकर लाइन तक तालमेल शानदार रहा।
ग्रुप बी में सबसे ऊपर भारत
इस जीत के साथ भारत के दो मैचों में 6 अंक हो गए हैं और टीम फिलहाल ग्रुप बी में टॉप पर है। इससे पहले भारत ने मंगोलिया को 13-zero से हराया था और अब तिमोर लेस्ते के खिलाफ यह बड़ी जीत भारत के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई दे रही है।
अब निगाहें अगले मुकाबले पर
अब भारत को ग्रुप में थाईलैंड और इराक जैसी टीमों से भिड़ना है। लेकिन शुरुआती दो मुकाबलों में जिस तरह का दबदबा भारतीय महिलाओं ने दिखाया है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि ब्लू टाइग्रेस एशियन कप में जगह बनाने की पूरी दौड़ में हैं।