पटना, 9 जून। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे माई कैरियर व्यू कप अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत 9 जून यानी सोमवार को खेले गए मैच में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने स्काई स्पोट्र्स को 136 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की ओर से मन्नत भट्ट ने 94 और रॉबिन मंडल ने 65 रन की पारी खेली। कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस स्काई स्पोट्र्स ने जीता और लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को बैटिंग का न्योता दिया। पहले बैटिंग करते हुए लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 205 रन बनाये।
Also Read: कोलकाता और दिल्ली में Test matches के स्थलों में बदलाव
जवाब में स्काई स्पोट्र्स की टीम 16.5 ओवर में 69 रन पर ऑल आउट हो गई। धीरज ने 21 रन की पारी खेली। लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की ओर से रौशन, अंश राज, शामू ने 2-2 जबकि त्रियांश और मन्नत भट्ट ने 1-1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के मन्नत भट्ट को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
Also Read: Vinay Shyam Memorial Under-16 Cricket Tournament में आरुणि क्रिकेट एकेडमी जीता
संक्षिप्त स्कोर
लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में 7 विकेट पर 205 रन, शामू 10,मन्नत भट्ट 94, रॉबिन मंडल 65, अतिरिक्त 24, आयुष राज 3/41, विनायक कुमार 3/30, हर्षित 1/34.
स्काई स्पोट्र्स : 16.5 ओवर में 69 रन पर ऑल आउट, धीरज 21, हर्षित 13, अतिरिक्त 19, रौशन 2/9, अंश राज 2/9, त्रियांश यादव 1/10, मन्नत भट्ट 1/19, शामू 2/12

