103
पटना, 28 मई। एके क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने कासा पिकोला कप अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। क्वार्टरफाइनल में एके क्रिकेट एकेडमी ने टर्फ एरिना जूनियर को 34 रन से हराया।
कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस एके क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने जीता और निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट पर 177 रन बनाये। रेयांश कार्तिक ने 84 रन की पारी खेली। टर्फ एरिना जूनियर की ओर से समर ने 1 विकेट चटकाये।
जवाब में टर्फ एरिना जूनियर की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 143 रन ही बना सकी। अमन अवस्थी ने 48, सौरभ ने 49 रन बनाये। एके क्रिकेट एकेडमी की ओर से रणवीर ने 2 और निखिल राज ने 1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के रेयांश कार्तिक को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
एके क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में 2 विकेट पर 177 रन, रेयांश कार्तिक नाबाद 84,आर्यन राज 27,अयान निषाद नाबाद 26, अतिरिक्त 36, समर 1/29,सौरभ 123
टर्फ एरिना जूनियर : 20 ओवर में 5 विकेट 143 रन, अमन अवस्थी 48,सौरभ 29, अंकुश यादव नाबाद 13, अतिरिक्त 35, निखिल राज 1/8, रणवीर 2/30, आर्यन राज 1/27
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।