पटना, 20 मई। पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सुपर लीग मुकाबले मंगलवार यानी 20 मई से शुरू हो गए। पहले मुकाबले में आरबीएनवाईएसी ने राइजिंग स्टार सीसी को 7 विकेट से पराजित किया। लीग के एक अन्य मुकाबले में अदालतगंज सीसी ने बीपीएचसीएल को 5 विकेट से हराया।
मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए सुपर लीग के मुकाबले में राइजिंग स्टार सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में 8 विकेट पर 212 रन बनाये। अनिमेष ने 61,अगस्त्या ने 46 रन की पारी खेली। जवाब में विकास कृष्णा के 76 रन की मदद से आरबीएनवाईएसी ने 29.1 ओवर में 3 विकेट पर 215 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विकास कृष्णा (76 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी पर खेले गए एक अन्य मुकाबले में यशस्वी शुक्ला (102 रन) और सिद्धांत विजय (90) की शानदार पारी के बाद भी बीपीएचसीएल की टीम अदालतगंज सीसी से 5 विकेट से हार गई। इस मैच में टॉस बीपीएचसीएल ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में 5 विकेट पर 249 रन बनाये। जवाब में अदालतगंज सीसी ने 28.5 ओवर में 5 विकेट पर 253 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विकास कुमार ने 79 रन की पारी खेली। विकास कुमार (79 रन,2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
लीग के संयोजक धनंजय कुमार ने बताया कि सुपर लीग में सुपर लीग के पूल ए में ई.आर.सी.सी, वाई.एम.सी.सी और अधिकारी इलेवन है जबकि पूल बी में आर.बी.एन.वाई.ए.सी, राइजिंग स्टार सी.सी और पेसू है।
संक्षिप्त स्कोर
सुपर लीग मैच
राइजिंग स्टार सीसी : 40 ओवर में 8 विकेट पर 212 रन, अनिमेष कुमार 61, अगस्त्या 46,अमन राज 19, सत्यम कुमार 11, गोविंद कुमार 29,केशव 24,अतिरिक्त 14, अमन आनंद 2/22, अक्षत मिश्रा 1/25, श्लोक 2/47, रुपेश 1/52, विकास कृष्णा 2/22
आरबीएनवाईएसी : 29.1 ओवर में 3 विकेट पर 215 रन, इंद्रजीत कुमार 20, विकास कृष्णा 76,रौनित 43, हर्ष राज नाबाद 37, श्लोक कुमार नाबाद 30, गोविंद कुमार 2/62, अमित गुंजन 1/22
लीग मैच
बीपीएचसीएल : 30 ओवर में 5 विकेट पर 249 रन, सिद्धांत विजय 90, अनमोल आनंद 25,यशस्वी शुक्ला नाबाद 102,तुषारकांत 10, साकेत 1/47, सुधांशु रंजन 2/55, विकास कुमार 2/45
अदालतगंज सीसी : 28.5 ओवर में 5 विकेट पर 253 रन, विकास कुमार 79, हनुमंत 25, अविनाश 45,आदित्य प्रकाश 41,राहुल कुमार 12, राधे नाबाद 12, साकेत 32, चंद्रशेखर 1/43, राहुल कुमार 1/63,सिद्धांत विजय 1/32, प्रदीप 1/45, यशस्वी शुक्ला 1/23

