बिहारशरीफ, 15 मई। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा के तत्वावधान में सीएम नीतीश कुमार की धर्मपत्नी स्व. मंजू सिन्हा की स्मृति में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें नालंदा की टीम ने बाजी मारी।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने बुधवार यानी 14 मई को उद्घाटन किया था। इस मौके पर उन्होंने आयोजकों को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार और सचिव गोपाल कुमार ने कहा कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा जिला में क्रिकेट के विकास के लिए दृढ़संकल्पित है। एक कमी थी महिला क्रिकेट आयोजन की वह पूरी कर दी गई। इस टूर्नामेंट से नालंदा जिला में महिला क्रिकेट का बेहतर माहौल बनेगा। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे।
खिलाड़ियों को समाज सेवी अवधेश सिंह, कल्याण बिगहा +2 विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रीना कुमारी, कक्कू सिन्हा, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा के सचिव गोपाल सिंह, ज्योति कुमार, पवन सिंह, कोच रंजन कुमार, मुकेश सिन्हा, अंपायर परवेज़ मुस्तफा ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर अमन आदित्य, बिक्रम सोलंकी, सब्बीर, विकास, गौरव, इत्यादि मौजूद रहे।
टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन खुशबू कुमार, बेस्ट बॉलर डॉली, बेस्ट फील्डर निधि कुमार, प्लेयर ऑफ द मैच डॉली व खुशबू कुमारी, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट डॉली रहीं। स्वर्णिमा चक्रवर्ती को हैट्रिक सिक्स और सौम्या को बेस्ट कैच का अवार्ड दिया गया।