भागलपुर, 30 अप्रैल। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में खेले जा रहे बीसीए रणधीर वर्मा मेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के अंगिका जोन में खेले गए मैच मुंगेर ने भागलपुर को चार विकेट से हराया।
स्थानीय सैंडिस कंपाउंड पर खेले गए मैच में भागलपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भागलपुर की टीम ने 50 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर 290 रन ही बनाये। भागलपुर की ओर से आर्यन कुमार सिंह ने 93 रन, राकेश गुप्ता ने 62, राहुल द्रविड़ ने 56 रन और अर्णव आरव ने 35 रन का योगदान दिया।
मुंगेर की ओर से रजनीश कुमार ने 3, स्वेताब ने 2 और लक्ष्मण ने 1 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंगेर की टीम ने 48.5 ओवर मे लक्ष्य का पीछा कर लिया। मुंगेर की ओर से अनमोल ने 104, दिव्यांशु ने 52 रन और नेहाल कुमार ने 51 रन का योगदान दिया।
भागलपुर की ओर से शुभम ने 3 और सचिन कुमार ने 1 विकेट चटकाए और इस तरह मुंगेर ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया।
मैच में अंपायरिंग की भूमिका में बीसीए पैनल के तनवीर आलम (अररिया) और राघव ठाकुर (पूर्णिया) थे। स्कोरिंग के भूमिका मे बीसीए पैनल के अंकित अमृत राज और शिवम कुमार थे। 01 मई गुरुवार को बांका और लखीसराय के बीच 7:00 बजे से मैच खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर
भागलपुर : 50 ओवर में 7 विकेट पर 290 रन, आर्यन सिंह 93,राकेश गुप्ता 62,आरव अरव 35,राहुल द्रविड़ 56,रितेश कुमार 10, अतिरिक्त 25,रजनीश कुमार 3/73, श्वेताभ ठाकुर 2/74, लक्ष्मण यादव 1/55
मुंगेर : 48.5 ओवर में 6 विकेट पर 293 रन, दिव्यांशु आनंद 52,अभिज्ञान चंद्रा 49,अशरफ अमीन 12, अनमोल विश्वास नाबाद 104,नेहाल कुमार 51,रजनीश कुमार 11,अतिरिक्त 12, शुभम कुमार 3/61, सचिन राय 1/49,