सुपौल, 25 अप्रैल। आयुष कुमार (3 विकेट), जयंत गौतम (3 विकेट) और हर्ष वर्मा (2 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बीसीए रणधीर वर्मा मेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेंट्रल जोन के मुकाबले में बेगूसराय ने सहरसा को 10 विकेट से हराया। विजेता टीम के आयुष को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
स्थानीय सुपौल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बेगूसराय ने टॉस जीता और सुपौल को बैटिंग का न्योता दिया। सहरसा की ओर से सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर प्रवेश कुमार का रहा जिन्होंने 14 रन की पारी खेली और सहरसा की टीम 25.1 ओवर में 61 रन पर ऑल आउट हो गई।
Also Read : BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY : मधुबनी के सुभाष का शतक, दीपक की हैट्रिक
बेगूसराय ने पुष्पम (28 रन) और लेक्यूल्लाह अहमद (26 रन) की नाबाद पारियों की बदौलत मात्र 4 ओवर में 62 रन बना कर मैच को पूरे दस विकेट से जीत लिया।
संक्षिप्त स्कोर
सहरसा : 25.1 ओवर में 61 रन पर ऑल आउट, प्रवेश कुमार 14,अविनाश बिट्टू 11, नीतीश सिंह 11, अतिरिक्त 11, आयुष कुमार 3/12, हर्ष वर्मा 2/13, जयंत गौतम 3/7
Also Read : khelo india youth games 2025 bihar : कौन खेल किन शहरों में किन तिथियों में किये जायेंगे आयोजित
बेगूसराय : 4 ओवर में बिना विकेट खोए 62 रन, लेक्यूल्लाह अहमद नाबाद 26, पुष्पम राज नाबाद 28