सुपौल, 20 अप्रैल। स्थानीय सुपौल स्टेडियम में चल रहे बीसीए रणधीर वर्मा मेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेंट्रल जोन के मुकाबले में रविवार यानी 20 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में बेगूसराय ने खगड़िया को 13 रन से हराया।
टॉस बेगूसराय ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए बेगूसराय ने जयंत गौतम के 56 रन की मदद से निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट पर 229 रन बनाये। खगड़िया की ओर से साकिर ने 2 और अजय रामकृत कुमार ने 2 विकेट चटकाये।
इसे भी पढ़े: ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी CAB Challenger Trophy के सेमीफाइनल में
जवाब में खगड़िया की टीम आदित्य के 59 और अमन कुमार के 48 रन के बाद भी 40 ओवर में 8 विकेट पर 216 रन ही बना सकी और मैच 13 रन से हार गई। बेगूसराय के हर्ष ने 3 विके चटकाये। विजेता टीम के हर्ष (22 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
बेगूसराय : 40 ओवर में 8 विकेट पर 229 रन, अंकित राज 43, लेकूल्लाह अहमद 15, जयंत गौतम 56, अश्विनी राज 11, अवनीश पोद्दार 32, हर्ष कुमार 22, हर्ष वर्मा नाबाद 15, अतिरिक्त 18, दीपक 1/50, अजय कुमार 2/25, साकिर 2/34, आदित्य 2/37, आदित्य किशन 1/29
खगड़िया : 40 ओवर में 8 विकेट पर 216, राज कुमार 20, उत्कर्ष आनंद 17, आदित्य 59, अमन कुमार 48, आयुष राज 25, प्रिंस कुमार नाबाद 10, अतिरिक्त 20,हर्ष कुमार 3/39,जयंत गौतम 1/39