पटना, 15 अप्रैल। जो सपना पटना की जमीन पर ALPHA क्रिकेट एकेडमी के खुलने के समय देखा गया था वह धीरे-धीर सच होने लगा है। एकेडमी के खिलाड़ी अब इंटरनेशनल टीम के साथ मैच खेलंगे। जी हां दिल्ली कैपिटल्स अल्फा क्रिकेट एकेडमी के सात खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड की क्रिकेट एकेडमी बनाम दिल्ली कैपिटल्स एकेडमी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स एकेडमी की टीम में जगह मिली है।
यह जानकारी देते हुए अल्फा क्रिकेट एकेडमी के निदेशक सुमित प्रकाश ने कहा कि हमें बेहद गर्व है कि हमारे 7 खिलाड़ी चयनित हुए हैं। उन्हें न्यूज़ीलैंड की क्रिकेट एकेडमी के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जगह मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक चयन नहीं है, यह खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और जुनून की जीत है। ये सफर प्रेरणा है हर उस खिलाड़ी के लिए जो बड़े सपने देखता है।
उन्होंने कहा कि इन मैचों से खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने को मौका मिलेगा। उन्हें बड़े मैचों का अनुभव प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि बालक वर्ग में अभिनव सिन्हा, आदित्य राज, अरमान सिंह और के कनियान का चयन हुआ है जबकि बालिका वर्ग में साक्षी सिंह, प्राची सिंह और साक्षी राज चौधरी चयनित की गई हैं।
बालक वर्ग का मैच 19 और 21 अप्रैल को खेला जायेगा। बालिका वर्ग का मैच 17 और 19 अप्रैल को होगा। मैच टी20 फॉरमेट पर खेला जायेगा।