पटना, 5 अप्रैल। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में 5 अप्रैल यानी शनिवार को खेले गए मैचों में आरबीएनवाईएसी और पंचशील सीसी ने जीत हासिल की।
आरबीएनवाईएसी ने अमर सीसी को 8 विकेट से जबकि पंचशील सीसी ने एलायंस सीसी को 78 रन से पराजित किया।
पहला मैच
22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी में खेले गए इस मैच में अमर सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। अक्षत मिश्रा की शानदार गेंदबाजी के आगे अमर सीसी के बैटर नहीं चल पाये और पूरी 22.1 ओवर में 72 रन पर ऑल आउट हो गई। वतन पांडेय ने 15,अमन सिंह ने 26 रन बनाये। आरबीएनवाईएसी की ओर से अक्षत मिश्रा ने 4, श्लोक कुमार ने 2, शाश्वत राज, शुभम सिंह, उत्कर्ष कुमार और आदित्य अमन ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में विकास कृष्णा के नाबाद 51 रन की बदौलत आरबीएनवाईएसी ने 7.3 ओवर में दो विकेट पर 73 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अक्षत मिश्रा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरा मैच
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए दूसरे मैच में एलायंस सीसी ने टॉस जीत कर पंचशील सीसी को बैटिंग का न्योता दिया। पंचशील सीसी ने मोनू के नाबाद 84 और बिट्टू कुमार के 72 रन की मदद से निर्धारित 35 ओवर में 6 विकेट पर 243 रन बनाये। जवाब में एलायंस सीसी की टीम 29.4 ओवर में 165 रन पर ऑल आउट हो गई। आशीष कुमार ने 30 रन की पारी खेली। विजेता टीम के बिट्टू कुमार (72 रन, 1 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
लीग के संयोजक धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि 6 अप्रैल को कोई मैच नहीं खेला जायेगा। 7 अप्रैल से पुन: मुकाबले शुरू होंगे।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
अमर सीसी : 22.1 ओवर में 72 रन पर ऑल आउट वतन पांडेय 15, अमन सिंह 26, अक्षत मिश्रा 4/5, शाश्वत राज 1/11, उत्कर्ष कुमार 1/25, श्लोक कुमार 2/18, शुभम सिंह 1/7, आदित्य अमन 1/6
आरबीएनवाईएसी : 7.3 ओवर में दो विकेट पर 73 रन, विकास कृष्णा नाबाद 51,आर्यमन सिंह 1/16, अमन सिंह 1/14
दूसरा मैच
पंचशील सीसी : 35 ओवर में 6 विकेट पर 243 रन, सोनू कुमार 23, हर्ष कुमार 20, बिट्टू कुमार 72, मोनू नाबाद 84, राजकुमार सिंह 15, रणविजय कुमार 1/50, आयुष कुमार 2/31, चित्रांश 3/48,
एलायंस सीसी : 29.4 ओवर में 165 रन पर ऑल आउट अमित कुमार 28, प्रसून्न 27, ताज हसन 10, आशीष 30,अमन राज 25, अतिरिक्त 33, साकेत 2/34, शिवम 2/18, आदित्य कुमार 2/38, प्रियांशु प्रतीक 3/21, बिट्टू कुमार 1/8