पटना, 4 अप्रैल। थंडरबोल्ट और फाइटर्स की टीम स्कूल क्रिकेट लीग सीजन-5 के सुपर सिक्स में प्रवेश कर लिया है। थंडरबोल्ट (4 अंक) और फाइटर्स (6 अंक) अपने-अपने पूल में टॉप पर रहीं।
टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही इस लीग के पांचवें सीजन के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मैचों में वारियर्स और फाइटर्स ने जीत हासिल की।
वारियर्स ने थंडरबोल्ट को 18 रन से जबकि फाइटर्स ने दबंग को 6 विकेट से हराया। थंडरबोल्ट के खिलाफ मिली जीत वारियर्स के लिए काम नहीं आई। उसके 3 मैचों में 2 ही अंक हैं।
पहला मैच
टॉस वारियर्स ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए साहिल कुमार (100 रन) की शतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 197 रन बनाये। जवाब में थंडरबोल्ट की टीम 20 ओवर में दो विकेट पर 179 रन ही बना सकी। थंडरबोल्ट की ओर से समर प्रताप सिंह (71 रन) और संकु शर्मा (58 रन) के अर्धशतकीय पारी खेली पर टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके। विजेता टीम के साहिल कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता सूरज सिन्हा ने प्रदान किया।
दूसरा मैच
टॉस दबंग ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 163 रन बनाये। जवाब में फाइटर्स ने 19.3 ओवर में चार विकेट पर 164 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के अर्पण (37 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
वारियर्स : 20 ओवर में 5 विकेट पर 197 रन, अभिषेक यादव 50, साहिल कुमार 100, ओम प्रकाश 13, अतिरिक्त 22, अजीत सोरेन 2/21, आयुष यादव 1/36, रौनिक 1/25
थंडरबोल्ट : 20 ओवर में 2 विकेट पर 179 रन, समर प्रताप सिंह 71, संकु शर्मा नाबाद 58, उज्ज्वल कुमार 38, अभिषेक यादव 2/22
दूसरा मैच
दबंग : 20 ओवर में 8 विकेट पर 163 रन, आयुष कुमार 27, अनुज कुमार 53,आयुष रंजन 16, अद्वय वर्धन नाबाद 36, अतिरिक्त 14, हिमांशु 1/30, अभिनव सिन्हा 1/33, आर्यन राज 1/30, आयुष कुमार 1/21, अर्णव दत्ता 2/24
फाइटर्स : 19.3 ओवर में चार विकेट पर 164 रन, आदर्श राज 24, अभिनव सिन्हा 45, अर्पण 37, सागर यादव नाबाद 12, हिमांशु नाबाद 14, अतिरिक्त 23, पीयूष कुमार 1/24, आएब 1/22, आयुष 1/46, अयान निषाद 1/16