भागलपुर, 25 मार्च। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में स्थानीय सैंडिस कंपाउंड में आयोजित बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के अंगिका जोन में लखीसराय ने बांका को 19 रन से हराया।
45-45 ओवर के इस मैच में लखीसराय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए लखीसराय की टीम ने 36.5 ओवर में अपने 10 विकेट खोकर 184 रन ही बनाये।
लखीसराय की ओर से आदित्य कुमार ने 40 रन और सन्नी कुमार ने 36 रन का योगदान दिया। बांका की ओर से बिलाल ने 4 विकेट, आदित्य कुमार ने 3 विकेट और राघवेंद्र ने 2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांका की टीम ने 39.3 ओवर में 165 रन पर ऑल आउट हो गई। बांका की ओर से राघवेंद्र प्रताप ने 40, नवनीत ने 25 रन और आलेख कुमार ने 19 रन का योगदान दिया।
लखीसराय की ओर से धीरज ने 3 विकेट, रवि विनोद ने 3 विकेट और भारत ने 2 विकेट चटकाए और इस तरह लखीसराय ने यह मैच 19 रन से जीत लिया। मैच में अंपायरिंग की भूमिका में बीसीए पैनल के मनोहर कुमार (खगड़िया) और राघव ठाकुर (पूर्णिया) थे। स्कोरिंग के भूमिका में बीसीए पैनल के अंकित अमृत राज और शिवम कुमार थे। कल 26 मार्च बुधवार को भागलपुर और लखीसराय के बीच 9:00 बजे से मैच खेला जाएगा।
मौके पर बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन डॉ आनंद कुमार मिश्रा, बीसीए अंगिका जोन के संयोजक सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू, कोषाध्यक्ष डॉ जयशंकर ठाकुर, डा विश्वनाथ, बीसीए ऑब्जर्वर मोहम्मद रहमतुल्लाह, सचिव प्रो मनोज कुमार, मो मेहताब मेहंदी, करूण सिंह आदि मौजूद थे।
संक्षिप्त स्कोर
लखीसराय : 36.5 ओवर में 184 रन पर ऑल आउट, रवि सिंह 19,बाबुल आर्या 27,आदित्य राय 40,सन्नी कुमार 36,भारत 11, अतिरिक्त 28,राघवेंद्र प्रताप सिंह 2/32, मोहम्मद बलाल 4/28, आदित्य कुमार 3/39, रितेश राय 1/28
बांका : 39.3 ओवर में 165 रन पर ऑल आउट, शिवम कुमार 18, आलेख राज 19,राघवेंद्र प्रताप सिंह 40, ओम मिश्रा 16, नवनीत सरसवत नाबाद 25, अतिरिक्त 30, अमन गोस्वामी 1/26, भारत 2/27, रवि सिंह 3/34, धीरज कुमार 3/30