पटना, 17 मार्च। कप्तान बादल कनौजिया (5 विकेट) और गोपी गंधार (64 रन) के अर्धशतक की बदौलत पूर्वी चंपारण ने बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में सारण को 4 विकेट से हरा कर अपने विजय अभियान की शुरुआत की।
अरवल जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति की मेजबानी में स्थानीय सदीसोपुर स्थित डीएल सिंह क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे वेस्टर्न जोन के इस मुकाबले में टॉस सारण जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
रौशन कुमार के 50 रन की मदद से सारण ने 40.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 158 रन बनाये। त्रियम्बक भास्कर ने 28,प्राज्ज्वल शर्मा ने 15,समीर श्रीवास्तव ने 17 और राजू कुमार ने 10 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 14 रन बने।
पूर्वी चंपारण की ओर से बादल कनौजिया ने 5, मणिकांत ने 2, आशुतोष कुमार ने 2 और शिवम सिंह ने 1 विकेट चटकाये।
जवाब में पूर्वी चंपारण की टीम 24.4 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। यूसुफ नदीम ने 43,देवा साह ने 16,गोपी ने 64, आशुतोष कुमार ने 12 रन की पारी खेली। अतिरिक्त के सहारे 15 रन बने।
सारण की ओर से समीर श्रीवास्तव ने 1,अनूप कुमार ने 3 और प्राज्ज्वल शर्मा ने 1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के बादल कनौजिया को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
सारण : 40.2 ओवर में 158 रन पर ऑल आउट, त्रियम्बक भास्कर 28,रौशन कुमार 50, प्राज्ज्वल शर्मा 15,समीर श्रीवास्तव 17,राजू कुमार 10, अतिरिक्त 14, बादल कनौजिया 5/27,मणिकांत 2/21, आशुतोष कुमार 2/30, शिवम सिंह 1/6
पूर्वी चंपारण : 24.4 ओवर में 6 विकेट पर 159,यूसुफ नदीम 43,देवा साह 16,गोपी 64,आशुतोष 12,अतिरिक्त 15, समीर श्रीवास्तव 1/36,अनूप कुमार 3/38,प्राज्ज्वल शर्मा 1/27


