सीतामढ़ी, 12 मार्च। आयुष लोहारुका (130 रन) और मयंक कुमार (6 विकेट) के शानदार खेल की बदौलत दरभंगा ने शिवहर पर ‘किंग्स साइज’जीत दर्ज की है।
स्थानीय जानकी स्टेडियम में चल रहे बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी के मिथिला जोन के मुकाबले में दरभंगा ने सीतामढ़ी को 358 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
इस ग्रुप में चार मैच खेल कर दरभंगा के 12 अंक हैं जबकि मेजबान सीतामढ़ी ने 3 मैच खेल कर 12 अंक हासिल किया है। रन रेट के आधार पर दरभंगा अभी इस पूल पर टॉप पर है। सीतामढ़ी को पूल टॉप बनने के लिए हर हाल में अपने आखिरी मुकाबले में शिवहर की टीम को हराना पड़ेगा। सीतामढ़ी बनाम शिवहर मुकाबला गुरुवार यानी 13 मार्च को खेला जायेगा।
बुधवार यानी 12 मार्च को दरभंगा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शिवहर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दरभंगा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर मे सभी विकेट खोकर 412 रनों का लक्ष्य रखा। दरभंगा के बल्लेबाज आयुष लोहारुका ने 130, नवनीत ने 58 तथा सूरज ने 41 रनो का योगदान दिया।
शिवहर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मनीष ने 3 और संजय ने 2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उतरी शिवहर की टीम महज 16.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 53 रन ही बना सकी। शिवहर के तरफ से संजय ने 22 रनों का योगदान दिया। दरभंगा की तरफ से गेंदबाज मयंक ने 6 तथा अमृत ने 3 विकेट प्राप्त किया। वहीं दरभंगा ने इस मैच को 358 रनों से जीत लिया। आज के मैन ऑफ द मैच दरभंगा के आयुष लोहारूका को दिया गया। मैच के दौरान सीईओ श्याम किशोर प्रसाद, एस डी सी ए के सचिव ज्ञान प्रकाश,पंकज कुमार सिंह,अखिलेश सिंह तथा विवेक मिश्रा मौजूद थे। अंपायर वेदप्रकाश और आशुतोष, स्कोरर रोहित और नीरज मौजूद थे।
संक्षिप्त स्कोर
दरभंगा : 49.4 ओवर में 411 रन पर ऑल आउट आयुष आनंद 130, त्रिपुरारी केशव 32, अल्तमिश अशरफ 14, भसावन भारद्वाज 26, सूरज कुमार सिंह 41,मयंक कुमार 27,नवनीत झा 58,अतिरिक्त 72, रविरंजन कुमार तिवारी 1/71, अजीत कुमार यादव 1/18, मनीष कुमार 3/55, जहांगीर आलम 1/44,अतुल्य प्रियंकर 1/66, संजय भास्कर 2/79
शिवहर : 16.4 ओवर में 53 रन पर ऑल आउट शिवम झा 13, संजय भास्कर 22, अतुल्य प्रियंकर नाबाद 10, अमृत अरुण सिंह 3/21, मयंक कुमार 6/5, मनीष कुमार 1/12