सुरेंद्र नारायण सिंह
सीतामढ़ी, 3 मार्च। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में चल रहे बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के मिथिला जोन के मुकाबले में मधुबनी ने शिवहर को 8 विकेट से हराया।
स्थानीय जानकी स्टेडियम में सोमवार यानी 3 मार्च को खेले गए मुकाबले में मधुबनी ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया l शिवहर की टीम निर्धारित 50 ओवर के मैच में 28.4 ओवर में मात्र 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अनिरुद्ध कुमार ने 23 रन, रोहित कुमार ने नावाद 17 रन, आयुष कुमार ने 15 रन और शिवम झा ने 11 रन बनाया।
मधुबनी जिला क्रिकेट टीम के गेंदबाज दीपक कुमार ने 2 विकेट, विकास कुमार झा टाइगर ने 3 विकेट, अरुण पासवान ने 3 विकेट और कप्तान आदित्य राज न 2 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए मधुबनी की टीम ने 19 ओवर में 2 विकेट खोकर जीत के लिए 87 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया l विजय कुमार मण्डल ने 23 रन, अतुल प्रकाश ने 5 रन, सरोज यादव ने नाबाद 33 रन और सिद्धार्थ सिंह ने नावाद 20 रन बनाया।
शिवहर टीम के गेंदबाज अखिलेश कुमार और मोहम्मद जहांगीर ने 1-1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच मधुबनी टीम के विकास कुमार झा टाइगर को घोषित किया गया। मैच के अम्पायर वेद प्रकाश व आशुतोष कुमार, स्कोरर रोहित राय और नीरज कुमार थे।
मौके पर सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के सचिव ज्ञान प्रकाश, संयोजक विवेक मिश्र, पंकज कुमार सिंह, सीईओ श्याम किशोर प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
संक्षिप्त स्कोर
शिवहर : 28.4 ओवर में 86 रन पर ऑल आउट शिवम झा 11,आयुष कुमार 15,अनिरुद्ध कौशिक 23, रोहित कुमार नाबाद 17, अतिरिक्त 11, दीपक 2/9, विकास कुमार झा 3/27, आदित्य राज 2/14, अरुण पासवान 3/14
मधुबनी : 19 ओवर में 2 विकेट पर 87 रन, विजय मंडल 23, सरोज यादव नाबाद 33, सिद्धार्थ सिंह नाबाद 20, अतिरिक्त 6, अखिेश कुमार 1/24,जहांगीर आलम 1/11