एकंगरसराय (नालंदा), 2 मार्च। गौतम कुमार (111 रन) और अभिषेक रहाणे (101 रन) के शानदार शतकों की मदद से गया ने बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट (BCA MENS SENIOR ONE DAY TROPHY) के मगध जोन के मुकाबले में शेखपुरा पर 107 रन की शानदार जीत दर्ज की। विजेता टीम के गौतम को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया।
स्थानीय नालंदा क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा की मेजबानी में आयोजित मगध जोन के इस मुकाबले में टॉस शेखपुरा ने जीता और गया को बैटिंग का न्योता दिया।
गया के गौतम कुमार और अभिषेक रहाणे ने शानदार बैटिंग की और दर्शकों को खुश कर दिया। दोनों ने शतकीय पारी खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में गया का स्कोर 9 विकेट पर 344 रन पहुंचाया।
गया की ओर से गौतम कुमार ने 123 गेंद में 15 चौका व 2 छक्का की मदद से 111 और अभिषेक रहाणे ने 89 गेंद में 8 चौका व 6 छक्का की मदद से 101 रन की शानदार पारी खेली। निक्कू सिंह ने 17 गेंद में 46 रन की धुआंधार पारी खेली।
शेखपुरा की ओर से नवाज खान ने 3, रश्मिकांत ने 2,विजेंद्र और मोहम्मद सत्तार ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में शेखपुरा की टीम अंकुश राज (72 रन) और वीर अभिमन्यु (50 रन) के अर्धशतकों की बदौलत 38.3 ओवर में 237 रन का स्कोर कर पाई और टीम ऑल आउट हो गई। इसके अलावा शेखपुरा की ओर से मंजीत कुमार ने 17, सूरज विजय ने 26,अमरजीत राय ने 32,नवाज खान ने 11 रन बनाये।
गया की ओर से निक्कू कुमार ने 3,अभिषेक और गौतम ने 2-2, संदीप और मंगल महरौर ने 1-1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के गौतम कुमार (111 रन, दो विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
उद्घाटन शेखपुरा जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव गंगा प्रसाद यादव द्वारा किया गया। इस मौके पर नालंदा जिला क्रिकेट संघ के सचिव गोपाल सिंह, संतोष पांडेय, हैदर अली, परवेज़ मुस्तफा, दीपक कुमार, बिक्रम, क्षितिज, अंकित, मुन्ना, सूरज, इत्यादि मौजूद रहे।
संक्षिप्त स्कोर
गया : 50 ओवर में नौ विकेट पर 344 रन, गौतम कुमार 111,अभिषेक रहाणे 101, रंजन राज 17,उज्ज्वल 10,प्रीतम राज 14, कुश प्रताप 11, निक्कू सिंह 46, अतिरिक्त 30, रश्मिकांत 2/56, नवाज खान 3/79, विजेंद्र विजेता 1/66, मोहम्मद सत्तार 1/57
शेखपुरा : 38.3 ओवर में 237 रन पर ऑल आउट अंकुश राज 72, मंजीत कुमार 17, वीर अभिमन्यु 50, सूरज विजय 26, अमरजीत राय 32,नवाज खान 11, अतिरिक्त 15,निक्कू सिंह 3/43, अभिषेक प्रसाद 2/49, गौतम कुमार 2/29, संदीप वर्मा 1/32, मंगल महरौर 1/21