कैमूर जिला सीनियर क्रिकेट लीग का चौबीसवां मैच जगजीवन स्टेडियम, भभुआ मे हिरोज क्रिकेट क्लब और रॉयल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमे हिरोज क्रिकेट क्लब ने रोमांचक मुकाबले में रायल क्रिकेट क्लब को 18 रन से हरा दिया।
सुबह रॉयल सी. सी. ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण पर हिरोज की टीम 30 ओवरों में 7 विकेट खोकर 179 रन बनाये। रिषभ राज ने 43 रन, आदित्य सिंह ने 29 रन, आयुष नाबाद 21 रन, अनमोल चतुर्वेदी व आकाश साहनी ने 20-20 रन, संजीत कुमार ने 14 और वेद विकास ने नाबाद 12 रन की पारी खेली।
रॉयल की ओर से आदित्य यादव ने 3 विकेट, करन गिल ने 2 विकेट और दिवाकर पांडेय व सत्यम यादव ने 1-1 विकेट प्राप्त किए।
रॉयल की टीम 180 रनों के सम्मान जनक लक्ष्य को लेकर बल्लेबाजी के लिए उतरी और जीत से 18 रन दुर रह गई तथा 161 रन बनाकर आलआउट हो गई जिसमें अभिजीत पांडेय ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 50 रन, करन गिल ने 29 रन, अतुल राठौड़ ने 24 रन, प्रियम चौबे ने 15 रन और आदित्य यादव ने नाबाद 14 रन की पारी खेली।
हिरोज की ओर से गेंदबाजी में आदित्य सिंह ने 3 विकेट और वेद विकास, वसीम अली व आयुष कुमार ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।
आदित्य सिंह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी राज्य स्तरीय खिलाड़ी विकास पटेल ने प्रदान किया।
मैच में अंपायरिंग सौरव कुमार व अनुभव सिंह तथा स्कोरिंग रित्विक ने किया।
सोमवार को पहला सेमीफाइनल कमलाकर क्रिकेट क्लब और कुदरा क्रिकेट क्लब के बीच होगा ।