कैमूर जिला सीनियर क्रिकेट लीग का बीसवां मैच महाराणा प्रताप कालेज मैदान में कमलाकर सी सी और हीरोज क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। कमलाकर क्रिकेट क्लब ने हीरोज सी सी को 56 रनों से हरा दिया।
सुबह कमलाकर सी. सी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए कमलाकर की टीम 35ओवरों में 9 विकेट खोकर 191 रन बनाये। गुपिल राय ने शानदार 73 रन, आर्दश सिंह ने 56 रन, विशाल दास ने 20 रन, पंकज यादव ने 11 रन और सत्या सिंह ने 9 रन की पारी खेली।
हीरोज की ओर से वसीम ने शानदार 3 विकेट झटके। इसके अलावा वेद विकास और रजनीश कुमार ने 2-2 विकेट प्राप्त किए।
हीरोज की टीम 192 रनों के लक्ष्य को लेकर बल्लेबाजी के लिए उतरी और ओवर 31.1 में 10 विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी। आकाश साहनी ने 20 रन, रिषभ राज 19 रन, आयुष ने 17 रन, वसीम अली ने 14 रन, आयान 13 रन बनाए।
कमलाकर की ओर से गेंदबाजी में गुपिल राय 4 विकेट, आदर्श सिंह ने 2 विकेट, निशु , सौरभ और सुमंत ने 1-1विकेट प्राप्त किया।
गुपिल राय को शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी जिला के वरिष्ठ खिलाड़ी आजाद खान ने प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग सौरव कुमार व हिमांशु सिंह तथा स्कोरिंग अजय सिंह ने किया।
गुरुवार को भारती स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब का मुकाबला सनराइज क्रिकेट क्लब से होगा।