पटना, 14 फरवरी। स्थानीय खेमनीचक स्थित श्रीकृष्णा क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे क्रिक क्रैश क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार यानी 14 फरवरी को खेले गए मुकाबलों में ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी और करुणा क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की।
ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने सुदय क्रिकेट एकेडमी को 14 रन और करुणा क्रिकेट एकेडमी ने विक्सेन क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से पराजित किया।
पहले मैच में ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 130 रन बनाये। जवाब में सुदय क्रिकेट एकेडमी की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 116 रन ही बना पायी। विजेता टीम के आयुष को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में 7 विकेट पर 130 रन, स्पर्श 10, रोहित कुमार 11,आयुष कुमार 37, आदित्य राज नाबाद 28, उमर अली 11, अतिरिक्त 22, विवेक 2/34, विकास कुमार 1/32, आदित्य नारायण 1/26, मुन्नी कुमार 1/12, अवनीश 2/12
सुदय क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में 6 विकेट पर 116 रन, कृष 44, आदित्य नारायण 39, अंश 10,आयुष 2/29, सम्यक पाठक 1/19
दूसरे मैच में विक्सेन क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 115 रन बनाये। जवाब में करुणा क्रिकेट एकेडमी की टीम 11 ओवर में 2 विकेट पर 120 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के आयुष राज को प्लेयर ऑफ द मैच क पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
विक्सेन क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में नौ विकेट पर 115 रन, आर्यन राज 30,गुलशन कुमार 30, कमलेश कुमार 28, अतिरिक्त 13, प्रतीक सिन्हा 3/9, दीपक कुमार 1/9, आयुष राज 114, सक्षम भारती 2/27, अविनाश 2/12
करुणा क्रिकेट एकेडमी : 11 ओवर में दो विकेट पर 120 रन, आयुष राज 41,प्रियांशु कुमार 51, अंकित सौरभ नाबाद 8, अविनाश कुमार नाबाद 12, आदित्य 1/30, आर्यन राज 1/23