ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (इसीडीसीए) के तत्वावधान में चल रहे प्रदीप नंदन शर्मा स्मृति जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग के ग्रुप बी के मैच में इंडियन क्रिकेट एकेडमी अरेराज ने यंग इलेवन क्रिकेट एकेडमी को 33 रन से हराया।
ग्राउंड-2 पर टॉस जीतकर पहले खेलते हुए इंडियन क्रिकेट एकेडमी ने दीपांशु के 74 रन व प्रियांशु के 25 रन के बदौलत 189/6(30) स्कोर खड़ा किया। हवाईअड्डा क्रिकेट क्लब के गेंदबाज सत्यम व विवेक ने 2-2 विकेट लिया।
जवाब में यंग इलेवन क्रिकेट एकेडमी की टीम इंडियन क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज शाहिद व रौनक (3-3 विकेट) के सामने संघर्ष के बावजुद भी 156/10(28.42 के स्कोर तक ही पहुँच सकी। टीम के बल्लेबाज सत्यम ने 29 रन व सोनु ने 20 रन बनाए।
इंडियन क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी दीपांशु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जी के स्पोर्ट्स के सौजन्य से दिया गया।मैच में अम्पायर की भूमिका में इब्राहीम लोधी व कुमार राज रहे।वही स्कोरर की भूमिका में विवेक कुमार व फैसल गनी रहे।
मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि कल ग्राउंड-2 पर नेहरु क्रिकेट एकेडमी व इंडियन क्रिकेट क्लब अरेराज और ग्राउंड-3 पर राजाबाजार क्रिकेट एकेडमी व क्रिकेट एकेडमी ऑफ मोतिहारी की टीम एक-दूसरे के आमने-सामने होगी।