भभुआ, 5 फरवरी। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही कैमूर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत 5 फरवरी यानी बुधवार को खेले गए मैच में भारतीय दीव सीसी ने कैमूर सीसी को आसान मुकाबले में 4 विकेट से हराया।
सुबह कैमूर सी. सी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैमूर के बैटर भारतीय दीव की गेंदबाजी के समक्ष लचर प्रदर्शन करते हुए 28.5 ओवरों में ही सभी विकेट गंवाकर 135 रन ही बना पाए। प्रदीप यादव ने 43 रन, आसिफ अहमद ने 19 रन, मयंक राज 16 रन और मिहिर शेखर ने 15 रन की पारी खेली। शेष बैटर दहाई की रन संख्या भी पार नहीं कर पाये।
भारतीय दीव सीसी की ओर सौरव राव ने 5, अमित कुमार ने 3 और पंकज गुप्ता व चंचल यादव ने 1-1 विकेट हासिल किया।
136 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय दीव सीसी ने धैर्यपूर्वक खेलते हुए तीसवें ओवर में 6 विकेट खोकर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया। अमरजीत यादव ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए नाबाद 68 रन, पंकज ने 16 रन, अमन ने 13 और शेषनाथ मौर्या ने 12 रन बनाए।
कैमूर सी.सी. की ओर से सोनू साह ने 3 और आसिफ अहमद ने 2 विकेट अपने नाम किया। सौरव राव (5 विकेट) को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी जिला के पूर्व खिलाड़ी नईम अख्तर ‘लालू’ ने प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग उत्सव आनंद व अनुभव सिंह तथा स्कोरिंग विक्रम कुमार ने किया।
गुरुवार को कैमूर क्रिकेट क्लब का मुकाबला प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी से होगा।