भभुआ, 4 फरवरी। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही कैमूर जिला सीनियर क्रिकेट लीग में 4 फरवरी यानी मंगलवार को खेले गए मैच में मां मुंडेश्वरी देवी क्रिकेट क्लब ने नौ विकेट से शानदार जीत अर्जित की। मां मुण्डेश्वरी सी सी ने भारती स्पोर्ट्स सी ए को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया।
मां मुण्डेश्वरी सीसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारती स्पोर्ट्स के बैटर मां मुंडेश्वरी के गेंदबाजी के समक्ष लचर प्रदर्शन करते हुए 28 ओवरों में ही सभी विकेट गंवाकर 118 रन ही बना पाए।
सूरज प्रसाद ने 36 रन, संदीप दुबे ने 31 रन, आयुष शुक्ला ने 18 रन और राहुल पांडेय ने 13 रन की पारी खेली। मां मुण्डेश्वरी सी सी की ओर निशांत ने 3, शुभम ने 2 और धनेश, गौरव व अजयवीर ने 1-1 विकेट हासिल किया।
119 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए मां मुण्डेश्वरी सी सी ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 9.3 ओवर में ही एकमात्र विकेट खोकर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया। सरफराज ने शानदार अर्धशतक 26 गेंद में नाबाद 63 रन, रंजन चतुर्वेदी ने 29 रन और अजयवीर ने नाबाद 17 रन बनाए।
भारती स्पोर्ट्स सी.सी. की ओर से सूरज ने 1 विकेट अपने नाम किया। निशांत के शानदार 3 विकेट चटकाये जिन्हें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर श्याम सुंदर जायसवाल ने प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग सौरव कुमार व अनुभव सिंह तथा स्कोरिंग विक्रम कुमार ने किया।
बुधवार को कैमूर क्रिकेट क्लब का मुकाबला भारतीय दीव क्रिकेट क्लब से होगा।