बेतिया, 12 जनवरी। राघव प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत रविवार यानी 12 जनवरी को खेले गए मैच में अर्जुना क्रिकेट क्लब ने बेतिया क्रिकेट क्लब को हराया।
बेतिया क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बेतिया क्रिकेट क्लब की ओर आमोद ने 21 रन और दिनेश ने 15 रनों का योगदान दिया और पूरी टीम 68 रन पर ऑल आउट हो गई। अर्जुना क्रिकेट क्लब की ओर से फजल साह ने 5 विकेट, कुंदन और प्रभात ने 2 विकेट लिए।।
जवाब में अर्जुना क्रिकेट क्लब ने 8.5 ओवर में 4 विकेट पर 72 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आकाश ने 21 रन, अभिषेक ने 14 रन और फजल साह ने 13 रनों का योगदान दिया। अर्जुना क्रिकेट क्लब ने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया। निर्णायक की भूमिका में राजबीर और दीपक के योगदान दिया। आज का मैन ऑफ द मैच फजल साह को दिया गया।।