पटना, 3 जनवरी। विजय हजारे ट्रॉफी के अंतर्गत 3 जनवरी यानी शुक्रवार को बंगाल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पीयूष कुमार सिंह (89 रन, 112 गेंद, 9 चौका) की सूझबुझ भरी अर्धशतकीय पारी बेकार चली गई। इस मुकाबले में बंगाल ने बिहार को 6 विकेट से हराया।
हैदराबाद में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम के सदस्य मोहम्मद शमी और मुकेश कुमार समेत कई आईपीएल प्लेयरों से सुसज्जित बंगाल टीम को बिहार के खिलाड़ियों ने कड़ी टक्कर दी। बंगाल को 236 रन का लक्ष्य पाने के लिए 42.3 ओवर तक खेलना पड़ा। बिहार ने पहले खेलते हुए 49 ओवर में सभी विकेट खोकर 235 रन बनाये थे।
टॉस बंगाल ने जीता और बिहार को बैटिंग का न्योता दिया। पिछले चार मैचों में स्वास्थ्य लाभ के कारण नहीं खेलने वाले मोहम्मद शमी ने मुकेश कुमार के साथ मिल कर बिहार के बल्लेबाजों की परीक्षा ली। हालांकि पीयूष कुमार सिंह ने अकेले सामना किया और 89 रन की पारी खेली। बिहार के प्रमुख बल्लेबाजों में बलजीत सिंह बिहारी ने 22, वैभव सूर्यवंशी ने 26, सकीबुल गनी ने 14, विपिन सौरभ ने 34 रन बनाये। मंगल महरौर का खाता नहीं खुला। साथ ही सूरज कश्यप ने 17 और आमोद यादव ने नाबाद 10 रन का योगदान दिया। शमी ने 1, मुकेश ने दो, प्रदीप्ता प्रमाणिक ने 3, करण लाल ने दो विकेट चटकाये।
जवाबी पारी में बंगाल के लिए दोनों ओपनर अभिषेक पोरेल और सुदीप कुमार गरामी ने 111 रन की शानदार शुरुआत दी। अभिषेक ने 53 गेंदों में 55 और कप्तान गरामी ने 128 गेंदों में 13 चौकों व 1 छक्का की मदद सहायता से 107 रन बनाये। बाद में सुमंता गुप्ता ने 30 और करण लाल ने नाबाद 37 रन बना कर बंगाल को जीत दिला दी। बिहार के लिए सूरज कश्यप और हिमांशु सिंह ने दो-दो विकेट चटकाये।