पटना, 3 जनवरी। स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी ग्राउंड) में कुमार क्लब के तत्वावधान में चल रहे इंद्रदेव राय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार यानी 3 जनवरी को खेले गए मुकाबले में अनीसाबाद क्रिकेट क्लब ने करबिगहिया क्रिकेट क्लब को 69 रन से पराजित किया। इस मैच में अनीसाबाद क्रिकेट क्लब के रंजन कुमार ने हरफनमौला खेल दिखाते हुए 42 रन बनाये और 5 विकेट भी चटकाये।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2024/12/alfa-1-1024x1024.jpg)
टॉस अनीसाबाद क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 163 रन बनाये। जवाब में करबिगहिया क्रिकेट क्लब की टीम 12.5 ओवर में 94 रन पर ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के रंजन कुमार (42 रन, 5 विकेट) को आयोजन समिति के सचिव आदित्य योगेश के द्वारा प्रदान किया गया।
संक्षिप्त स्कोर
अनीसाबाद क्रिकेट क्लब : 20 ओवर में 6 विकेट पर 163 रन, कुमार निवास 10,हरिओम शर्मा 30,रंजन कुमार 42, राधेश्याम नाबाद 11, हर्ष उत्तम नाबाद 25, अतिरिक्त 26, कार्तिक पांडेय 1/24, देवांश अश्वाल 3/16,स्वराज राठौर 1/24
करविगहिया क्रिकेट क्लब : 12.5 ओवर में 94 रन पर ऑल आउट, गुलशन कुमार 16, रिषभ राय 13, सम्राट सन्नी 16, प्रतीक सिन्हा नाबाद 11, अतिरिक्त 19, आरुष सिंह 3/10, हरिओम शर्मा 1/12, रंजन कुमार 5/29, यश प्रताप 1/10
4 जनवरी का मैच
कुमार क्लब बनाम एनएमसीसी
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2024/11/casa-picola.jpg)