पटना, 23 दिसंबर। रेखा राय मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में राम लखन यादव एफसी ने लोयोला एसएफसी के खिलाफ मैच में आधा दर्जन गोल दागते हुए 6-0 से हराया।
स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में चल रही इस लीग के दूसरे मैच में लोयोला स्कूल के खिलाफ राम लखन यादव एफसी का जलवा रहा। पहले हाफ राम लखन यादव एफसी 1-0 से आगे था। यह गोल खेल के 22वें मिनट में अमरजीत कुमार ने दागा। दूसरे हाफ में मनोरंजन कुमार (49वें मिनट), नीतीश कुमार (53वें मिनट), प्रिंस कुमार (69वें मिनट), अमरजीत कुमार (54वें मिनट व 60वें मिनट) ने गोल दागे। विजेता टीम के अमरजीत कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार लोयोला एसएफसी के कोच उन्नत राज ने प्रदान किया। मैच के रेफरी मोहन कुमार, शुभम कुमार शर्मा, सुनील कुमार और अमरजीत कुमार थे।
पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि पहला मैच संत माइकल स्कूल एफसी और इलेवन ब्रदर्स एफसी के बीच होना था पर संत माइकल एफसी के नहीं आने से इलेवन ब्रदर्स को वाकओवर मिला।
24 दिसंबर के मैच
टाउन क्लब,पटना बनाम मुसल्लहपुर एफसी
रैनबो एफसी बनाम विद्यार्थी एफसी