परसरमा (सुपौल), 22 दिसंबर। शुभकामना कप क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में गया की टीम ने मधुबनी की टीम को 131 रनों से हराकर सेमीफइनल में पहुंचा।
यूथ स्पोर्टिंग क्लब परसरमा के कुहली मैदान में रविवार को खेले गए उद्घाटन मैच में गया की टीम टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर के मैच में 8 विकेट खोकर 153 रन बनाये। नरेन्द्र प्रसाद ने 18 रन, सैयद सैफुल्लाह ने 11 रन, यश राज सिंह ने 2 रन, कप्तान रंजन राज ने शानदार अर्द्धशतक 61 रन, हर्ष राज पुरु ने शानदार अर्द्धशतक 52 रन, विक्की रंजन ने 39 रन, शिवम किशोर ने 14 रन, अभिषेक रहाणे ने नाबाद 29 रन, रोहित सिंह ने 1 रन और सुभाष शर्मा ने नाबाद 10 रन बनाया।
मधुबनी टीम के गेंदबाज प्रभात कुमार व राजेश सिंह ने 3 – 3 विकेट और आदित्य सोनी ने 1 विकेट लिया।
जबाब में मधुबनी की टीम 16 ओवर में मात्र 122 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मुकेश शर्मा ने 7 रन, कप्तान अजय कुमार ने 9 रन, अश्वनी सिंदे ने 6 रन, नन्दन सिंह ने 10 रन, आदित्य सोनी ने 29 रन, राजेश सिंह ने 13 रन, जय वर्धन ने 14 रन, शिवांशु राजा ने 1 रन, विकास कुमार ने नाबाद 5 रन और प्रभात कुमार ने 23 रन बनाये।
गया टीम के गेंदबाज विक्की रंजन ने शानदार 5 विकेट, मयंक पाण्डेय ने 2 विकेट, यश राज सिंह व रोहित सिंह ने 1-1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गया टीम के विक्की रंजन को नकद व ट्रॉफी प्रदान किया गया।
मैच के अम्पायर रवि कुमार व एस कुमार, स्कोरर भवेश मोहन, कॉमनटेटर आदित्य सिंह थे।
प्रतियोगिता के संरक्षक परसरमा परसौनी पंचायत के मुखिया रिंकू सिंह शेखावत ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से लगातार चलने बाला यह शुभकामना कप क्रिकेट प्रतियोगिता बिहार का नम्बर वन ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता है, जिसमें बिहार के समस्त रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे और मुश्ताक अली ट्रॉफी के खिलाड़ी खेलते हैं। प्रतियोगिता में कुल 8 टीम गया, मधुबनी, खगड़िया, पूर्णिया, भागलपुर, नालंदा, मुजफ्फरपुर और बलिया की टीम ने भाग लिया है।
प्रतियोगिता का फाइनल 29 दिसम्बर को खेला जायेगा। 28 दिसम्बर को गर्ल्स का फेंसी क्रिकेट मैच होगा।
मैच का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पी एच ई डी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू, एस डी ओ, सुपौल जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सह नगर परिषद चेयरमेन राघवेन्द्र झा, सचिव नवीन गुप्ता, संरक्षक रिंकू सिंह शेखावत सहित अन्य ने फीता काटकर किया।
मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि क्रिकेट अनुशासन का खेल है। क्रिकेट खेलकर हम अपना नाम देश और दुनियां में नाम रौशन कर सकते हैं। क्रिकेट को बढाबा देने के लिए संरक्षक रिंकू सिंह शेखावत को धन्यवाद दिया।
मौके पर विभाष सिंह, कन्हैया सिंह, नीतीश कुमार सिंह बुल्लू, जिला पार्षद रजनीश कुमार सिंह, प्रेम कुमार, मुरारी कुमार, सन्नी कुमार सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे। संयोजक विभाष सिंह ने बताया कि सोमवार को दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच पूर्णिया बनाम खगड़िया टीम के बीच होगा।