पटना, 21 दिसंबर। मेंस अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी में बिहार की टीम ने हार की हैट्रिक लगाई। ग्रुप सी में खेल रही बिहार की टीम को शनिवार यानी 21 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने बिहार को सात विकेट से हराया।
त्रिवेंद्रम के संत जेवियर केसीए क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में बिहार ने पहले खेलते हुए 48.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 176 रन बनाये। जवाब में राजस्थान ने 35.2 ओवर में 3 विकेट पर 179 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
टॉस राजस्थान ने जीता और बिहार को बैटिंग करने का न्योता दिया। बिहार ने पहले बैटिंग करते हुए अंकुश (48 रन) और आर्यन राज (45 रन) की अच्छी बैटिंग के दम पर 48.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 176 रन बनाये।

बिहार की ओर से अनिमेष कुमार ने 8, अंकुश ने 30 गेंद में चार चौका व 5 छक्का की मदद से 48, आयुष लोहारुका ने 24, आकाश राज ने 8, पृथ्वी राज ने 19, आर्यन राज ने 93 गेंद में 3 चौका व 1 छक्का की मदद से 45, काव्या वेद ने 9, सुमन कुमार ने 3, अक्षत मिश्रा ने 2, साकिब हुसैन ने नाबाद 1 रन बनाये।
राजस्थान की ओर से महेंद्र महाला ने 39 रन देकर 2, दीपेंद्र सिंह ने 25 रन देकर 2, विशाल गोदरा ने 43 रन देकर 1, एमके चांगड़ा ने 21 रन देकर 3, आयुष अमेरिया ने 14 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
राजस्थान ने कप्तान करण लांबा के शानदार नाबाद 82 रन की मदद से 35.2 ओवर में 3 विकेट पर 179 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। राजस्थान की ओर से डीजे सैनी ने 26, सचिन यादव ने 42, आयुष अमेरिया ने नाबाद 18 रन बनाये।
बिहार की ओर से अक्षत मिश्रा ने 17 रन देकर 1, आकाश राज ने 23 रन देकर 1, सुमन कुमार ने 37 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
बिहार का अगला मैच 23 दिसंबर को सिक्किम के खिलाफ खेला जायेगा।
