13 C
Patna
Saturday, December 21, 2024

रेखा राय मेमोरियल पटना जूनियर Football League में जूनियर शुक्ला एफए विजयी

पटना, 20 दिसंबर। रेखा राय मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के अंतर्गत शुक्रवार यानी 20 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में जूनियर शुक्ला एफए ने नॉथन आईएसएफए को 2-1 से हराया। स्पोर्टिंग एफसी और प्रीमियर स्पोर्टिंग एफए जूनियर के बीच खेला गया मैच 1-1 से ड्रॉ रहा।

स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में पहला मुकाबला स्पोर्टिंग एफसी और प्रीमियर स्पोर्टिंग एफए जूनियर के बीच खेला गया जो 1-1 की बराबरी पर छूटा। खेल के 16वें मिनट में रिषभ राज ने प्रीमियर स्पोर्टिंग एफए जूनियर के लिए गोल दागा। पहले हाफ के कुछ मिनट पहले देवेंद्र किस्कू ने स्पोर्टिंग एफसी की ओर से गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। दूसरे हाफ में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने गोल करने का प्रयास किया पर सफलता हाथ नहीं लगी। मैच के रेफरी सुनील कुमार, विनोद कुमार,राहुल कुमार और अमरजीत कुमार थे। विजेता टीम के देवेंद्र किश्कू को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व संतोष ट्रॉफी प्लेयर इंद्रकांत शुक्ला ने प्रदान किया।

दूसरा मैच जूनियर शुक्ला एफए बनाम नॉथन आईएसएफए के बीच खेला गया। खेल के 8वें मिनट उदर्श कुमार ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। इसके बाद जूनियर शुक्ला एफए के खिलाड़ियों ने अपनी रणनीति बदली और लगतार दो गोल दाग कर पहले हाफ में 2-1 की बढ़त ले ली। जूनियर शुक्ला एफए की ओर अमन ने 22वें और प्रेम चंद्र ने 24वें मिनट में गोल दागा। दूसरे हाफ में कोई गोल नहीं हुआ और इस तरह जूनियर शुक्ला एफए की टीम 2-1 से जीत हासिल की। जूनियर शुक्ला एफए के पीयूष कुमार को दो पीला कार्ड दिखाया जो लाल कार्ड में बदल गया। इसके कारण वे अगेल दो मैच में नहीं खेल पायेंगे। उदेश कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व फुटबॉलर चंदु बहादुर थापा ने प्रदान किया। मैच के रेफरी अमरजीत कुमार, विनोद कुमार, राहुल कुमार और सुनील कुमार थे।

21 दिसंबर के मैच
नेशनल एससी बख्तियारपुर बनाम स्टडी एंड स्पोट्र्स एफसी
इलेवन ब्रदर्स एफसी बनाम ऊर्जा टर्फ ए

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights