अररिया, 16 दिसंबर। स्थानीय अररिया कॉलेज स्टेडियम में चल रही 34वीं भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) के 36वें मैच में एसीए रेड ने डीसीए येलो को 199 रन से हराया। मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार एसीए रेड के कृष कुमार को दिया गया ।
एसीए रेड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एसीए रेड ने 35 ओवर में 1 विकेट खोकर 338 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
एसीए रेड की तरफ कृष ने नाबाद 174 रन, आदर्श ने नाबाद 126 रन और आयुष ने 18 रन का योगदान अपने टीम को दिया। डीसीए येलो के तरफ से कैफ ने 1 विकेट चटकाए।
वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी डीसीए येलो की टीम 35 ओवर मे 10 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 139 रन ही बना पाई। डीसीए येलो की ओर से खेलते हुए शुभम ने 38 रन, आर्यन ने नाबाद 30 रन और शहदाब ने 27 रन का योगदान अपनी टीम को दिया ।
एसीए रेड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए उज्ज्वल ने 4 विकेट, आयुष ने 2 विकेट और शहीद ने 1 विकेट चटकाए ।
इस तरह से यह मैच मे एसीए रेड ने आज के मैच के आज के मैच में अंपायर की भूमिका में अनामी शंकर और अशोक मिश्रा थे।
इस अवसर जिला क्रिकेट संघ के लीग कन्वेनर तनवीर अलम, उपाध्यक्ष श्री चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव श्री अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष श्री अमित सेनगुप्ता तथा वरिष्ठ सदस्य परवेज आलम, गोपेश सिन्हा, अशोक मिश्रा, अश्वनी कुमार, मनीष कुमार मन्नू और ग्राउंड्स मैन राजेश आदि मौजूद थे।
17 दिसंबर का मैच
एंबीशन क्रिकेट क्लब, जोकीहाट और एफसीए बि के बीच खेला जाएगा ।
