बिहारशरीफ, 11 नवंबर। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा के तत्वावधान में खेली जा रही नालंदा जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में 11 नवंबर यानी सोमवार को खेले गए मुकाबले में लक्की क्लब और नालंदा क्लब ने अपने-अपने मैच जीते। लक्की क्रिकेट क्लब ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ नालंदा को 8 विकेट से जबकि नालंदा क्रिकेट क्लब ने नालंदा क्रिकेट क्लब ब्लू को नौ विकेट से हराया।
हिलसा मैदान :
हिलसा मैदान पर क्रिकेट अकादमी ऑफ़ नालंदा बनाम लक्की क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट अकादमी ऑफ़ नालंदा ने 30.2 ओवर में दस विकेट खोकर मात्र 106 रन बनाये। जवाब ने खेलते हुए लक्की क्लब ने 8 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर किया।
संक्षिप्त स्कोर :
क्रिकेट अकादमी ऑफ़ नालंदा 106/10, 30.2 ओवर।
तेज प्रताप 20, अलोक 20 और अजित 28 रन। गोलू 21/2, प्रिन्स 19/2 और कुमार नीरज 12/2.
लक्की क्रिकेट क्लब 108/2, 25.4 ओवर।
अजीत नाबाद 31, वेदांत नाबाद 51 और कुमार नीरज 16 रन।
अभिजीत 5/1 और आशु 8/1.
अम्पायर : बिक्रम सोलंकी और सूरज कुमार

एकंगरसराय मैदान:
नालंदा क्रिकेट क्लब ब्लू बनाम नालंदा क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए मैच में नालंदा ब्लू 22 ओवर में मात्र 92 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट होगयी। जवाब में नालंदा क्रिकेट क्लब ने एक विकेट खोकर 9.1 ओवर में 96 रन बनाकर 9 विकेट से जीत लिया।
संक्षिप्त स्कोर :
नालंदा ब्लु 92/10, 22.1 ओवर।
सचिन 22 तथा आज़ाद 19 रन। अर्णव 20/4, मनीष 11/3 और आदित्य 20/2.
नालंदा क्लब 96/1, 9.1 ओवर।
अर्णव किशोर नाबाद 63 तथा कुंदन वर्मा नाबाद 25 रन।
राजीव यादव 39/1.
अम्पायर : दीपक कुमार और रवि कुमार