17 C
Patna
Friday, November 22, 2024

BCA के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी का निर्देश, मेहमान टीमों की हो शानदार मेहमानवाजी

पटना, 4 नवंबर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) की मेजबानी में बिहार में आयोजित हो रहे  बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI, बीसीसीआई) के घरेलू मैचों में भाग लेने वाली टीमों की मेहमानवाजी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाए। इस बात का निर्देश बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने बीसीए के पदाधिकारियों को दी है। उन्होंने अपने निर्देश में कहा है कि जो भी टीम में खेलने आ रही हैं उसे बिहारी व्यंजनों लिट्टी-चोखा, जलेवी समेत अन्य का स्वाद चखाया जाए।

साथ ही मैच खत्म होने के बाद विदाई के समय सभी प्लेयरों व सपोर्टिंग स्टॉफ की विदाई भी शानदार तरीके से की जाए। टीम के सारे सदस्यों को सिलाव का खाजा, अनरसा समेत बिहार की प्रसिद्ध मिठाईयां दी जाए। टीम मेंबर को दरभंगा पॉग और शॉल समर्पित कर शानदार विदाई दें ताकि वे यहां से अपने प्रदेश लौटने पर न केवल बिहार क्रिकेट एसोसिएशन बल्कि बिहार प्रदेश की मेहमानवाजी की चर्चा अपने घर-परिवार समेत पूरे क्रिकेट जगत में करें।

अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने खेलढाबा.कॉम से बातचीत में कहा कि यहां खेलने वाले खिलाड़ी की मेहमानवाजी हमारे लिए काफी अहम है। उन्होंने कहा कि यह बाहर में बिहार के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि अबतक मेहमानवाजी में कोई कोर कसर नहीं रखी गई है और जिसका उदाहरण यहां खेल कर लौटी टीमों की रिव्यू रिपोर्ट है।

उन्होंने कहा कि हमने अपने पदाधिकारियों को कह रखा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा से लेकर अन्य चीजों का पूरा ध्यान रखा जाए। टीमों के पटना आगमन से लेकर जाने तक बीसीए के बड़े पदाधिकारी उनसे बातचीत करते रहते हैं और उनकी हर इच्छा की पूर्ति की जाती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights