24 C
Patna
Thursday, November 21, 2024

PakistanvsEngland,2nd Test : पाकिस्तान ने इंग्लैंड को जीत के लिए दिया 297 का लक्ष्य

मुल्तान, 17 अक्टूबर। पाकिस्तान ने गुरुवार को दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में आगा सलमान के (63) अर्धशतक की मदद से 221 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत के लिए 297 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 36 रन पर दो विकेट खोकर संकट में फंस गया है।

इंग्लैंड की पहली पारी

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही साजिद खान ने बेन डकेट को शून्य पर रिजवान के हाथों कैच आउट कराकर टीम को पहली सफलता दिला दी। चौथे ओवर में नौमन अली ने जैक क्रॉली (तीन) को रिजवान के हाथों कैच आउट करा इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। उस समय टीम का स्कोर मात्र 11 रन था। तीसरे दिन का खेल समाप्ति पर ऑली पोप (21) तथा जो रुट (12) रनों पर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से साजिद खान तथा नौमन अली ने एक-एक विकेट लिया।

पाकिस्तान की दूसरी पारी

इससे पहले दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और छठें ओवर में शोएब बशीर ने अब्दुल्लाह शफीक (चार) को आउट कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद कप्तान शान मसूद (11) भी बशीर का शिकार बने। सईम अयूब (22) के रूप में तीसरा विकेट पर भी बशीर को मिला। कामरान गुलाम (26) को जैक लीच ने पगबाधा आउट किया। मोहम्मद रिजवान (23) रन बनाकर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुये। चायकाल तक पाकिस्तान ने 135 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिये।

चायकाल के बाद लीच ने 43वें ओवर में पाकिस्तान को छठा झटका दिया और सऊद शकील (31) को पगबाधा आउट कर दिया। दो ओवर बाद ही लीच ने फिर नये बल्लेबाज आमेर जमाल को एक रन पर बोल्ड आउट कर टीम को सातवीं सफलता दिलाई। इसके बाद नौमन अली (1) को बशीर ने स्टोक्स के हाथों के कैच आउट कराया। पाकिस्तान का नौवां विकेट आगा सलमान के रुप में गिरा। सलमान ने 89 गेंदों का सामाना करते हुए 63 रन बनाए। 60वें ओवर में पॉट्स ने साजिद खान (22) को स्मिथ के हाथों कैच आउट करा पाकिस्तान की पारी 221 रनों पर समेट दी। पाकिस्तान को पहली पारी में 75 रन की बढ़त मिली थी। इस तरह उसकी कुल बढ़त 296 रन की हो गयी है।

इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने 66 रन देकर चार विकेट लिये। जैक लीच ने तीन तथा ब्राइडन कार्स ने दो एवं मैथ्यू पॉट्स ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इंग्लैंड की पहली पारी

इंग्लैंड ने कल के छह विकेट पर 239 रन से आज आगे खेलना शुरु किया। स्कोर में अभी नौ रन जुडे थे कि ब्राइडन कार्स (चार) को साजिद खान ने अपना शिकार बना लिया। इसके बाद 60वें ओवर में मैथ्यू पॉट्स (छह) को साजिद खान ने बोल्ड आउट किया। जेमी स्मिथ और जैक लीच ने कुछ देर पारी को संभालकर रखा। नौमन अली ने जेमी स्मिथ (21) को आउट कर पाकिस्तान को नौवीं सफलता दिलाई। इसके बाद साजिद खान ने शोएब बशीर (नौ) को आउटकर इंग्लैंड की पारी को 291 पर समेट दिया। पाकिस्तान की ओर से साजिद खान ने सात विकेट लिये। नौमन अली तीन विकेट लिये।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights