बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में मुजफ्फरपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ व चित्रांश खेल एवं सांस्कृतिक मंच के द्वारा बैधनाथ प्रसाद मेमोरियल 31वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) का आयोजन कल से ( 16 अक्टूबर ) से बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल मिठनपुरा,मुजफ्फरपुर में किया जायेगा।
चैंपियनशिप के सफल आयोजनार्थ मुजफ्फरपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव राजीव कुमार सिन्हा के देखरेख में सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि चैंपियनशिप का उदघाटन भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के अध्यक्ष -सह- सदस्य, बिहार विधान परिषद प्रो.नवल किशोर यादव करेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ राजीव कुमार, डॉ.पल्लवी,बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक सुमन कुमार, डीपीएस मुजफ्फरपुर के डायरेक्टर राजीव कुमार, प्रायोरिटी बैग्स के प्रोपराइटर तुषार जैन होंगे। चैंपियनशिप में भाग लेने वाली पटना जिला एवं किलकारी की टीम की घोषणा कर दी गयी है।

दोनों टीमों को बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रो.नवल किशोर यादव, राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के निदेशक-सह-समाजसेवी पवन केजरीवाल, किलकारी बिहार बाल भवन की कार्यक्रम पदाधकारी अनिता ठाकुर,संयुक्त सचिव रंजन गुप्ता,अवकाश प्राप्त प्राध्यापक राम अवधेश राय, पूर्व प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय रामाशीष राय व पटना जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ.अरुण दयाल ने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
पटना व किलकारी की घोषित टीमें इस प्रकार है :-
पटना टीम- बालक वर्ग – शुभम कुमार ( कप्तान ),रितुराज, प्रिंस राज,प्रिंस कुमार ( प्रथम ),रीतेश कुमार, निखिल कुमार, प्रिंस कुमार ( द्वितीय ),अभिषेक कुमार, प्रियांशु कुमार, अमन कुमार।
प्रशिक्षक -सह- प्रबंधक – विक्की प्रकाश।
किलकारी-बालक वर्ग – प्रशांत राज (कप्तान) ,गौरव कुमार ,सौरव कुमार( प्रथम ),सौरभ कुमार ( द्वितीय ), शिवम कुमार ( प्रथम ) , शिवम कुमार ( द्वितीय ) , अनोखेलाल , सूरज कुमार ( प्रथम ), सूरज कुमार ( द्वितीय ) , सचिन कुमार ।
प्रशिक्षक – राहुल कुमार, प्रबंधक – शशिकांत कुमार ।
बालिका वर्ग – हर्षिता कुमारी(कप्तान), खुशी कुमारी( प्रथम ), दिव्या कुमारी,रौशनी कुमारी , अनन्या कुमारी , स्वाति कुमारी, कंचन मेहता ,खुशी कुमारी( द्वितीय ), राजनंदनी, सलोनी कुमारी ।
प्रशिक्षक – बादल कुमार यादव प्रबंधक- पिंकी कुमारी।