Friday, November 14, 2025
Home HOCKEY INDIAN LEAGUE HILAuction में सूरमा हॉकी क्लब ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह को 78 लाख रुपये में खरीदा

HILAuction में सूरमा हॉकी क्लब ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह को 78 लाख रुपये में खरीदा

by Khel Dhaba
0 comment

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर। हॉकी इंडिया लीग की नीलामी के पहले दिन भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। रविवार को सोरमा हॉकी क्लब ने स्टार ड्रैग-फ्लिकर को 78 लाख रुपये में खरीदा। सभी आठ फ्रेंचाइजी ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य खिलाड़ियों हासिल करने के लिए भारी खर्च किया।

अभिषेक दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जिन्हें श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने 72 लाख रुपये में खरीदा, जबकि हार्दिक सिंह को यूपी रुद्रास ने 70 लाख रुपये में खरीदा। पहले लॉट से अन्य उल्लेखनीय खरीद में अमित रोहिदास शामिल थे, जिन्हें तमिलनाडु ड्रैगन्स ने 48 लाख रुपये में खरीदा, जबकि जुगराज सिंह को भी श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने इसी राशि में खरीदा। हैदराबाद तूफान ने सुमित को 46 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा।

रविवार को यहां 18 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 54 खिलाड़ी बिके। सभी आठ फ्रेंचाइजियों ने पहले दिन कुल 16 करोड़ 88 लाख 50 हजार रुपये खर्च किए।

जर्मनी के गोंजालो पेइलाट सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी रहे, जिन्हें तमिलनाडु ड्रैगन्स ने 68 लाख रुपये में खरीदा। नीदरलैंड के जिप जानसेन को भी तमिलनाडु ड्रैगन्स ने 54 लाख रुपये में खरीदा। विदेशी गोलकीपरों में आयरलैंड के डेविड हार्टे सबसे ज्यादा बिके, जिन्हें तमिलनाडु ड्रैगन्स ने 32 लाख रुपये में खरीदा।

जर्मनी के जीन-पॉल डैनबर्ग को हैदराबाद तूफान्स ने 27 लाख रुपये में), नीदरलैंड के पिरमिन ब्लाक को श्राची रार बंगाल टाइगर्स ने 25 लाख रुपये में) और बेल्जियम के विंसेंट वानाश को सूरमा हॉकी क्लब ने 23 लाख रुपये में खरीदा।

भारतीय गोलकीपर सूरज करकेरा और पवन को टीम गोनासिका और दिल्ली एसजी पाइपर्स ने क्रमश: 22 लाख रुपये और 15 लाख रुपये में खरीदा।

पहले दिन खरीदे गए शीर्ष पांच खिलाड़ियों की सूची

  1. हरमनप्रीत सिंह (IND) – सूरमा हॉकी क्लब – 78 लाख रुपये
  2. अभिषेक (IND) – श्राची ररह बंगाल टाइगर्स – 72 लाख रुपये
  3. हार्दिक सिंह (IND) – यूपी रुद्रस – 70 लाख रुपये
  4. गोंजालो पेइलाट (GER) – हैदराबाद तूफान – 68 लाख रुपये
  5. जिप जानसेन (NED) – तमिलनाडु ड्रैगन्स – 54 लाख रुपये

अन्य खिलाड़ी पहले दिन बिके

  1. गुरजंत सिंह – सूरमा हॉकी क्लब – 19 लाख रुपये
  2. मनदीप सिंह – टीम गोनासिका – 25 लाख रुपये
  3. मनप्रीत सिंह – टीम गोनासिका – 42 लाख रुपये
  4. सुखजीत सिंह – श्राची रारह बंगाल टाइगर्स – 42 लाख रुपये
  5. अमित रोहिदास – तमिलनाडु ड्रैगन्स – 48 लाख रुपये
  6. नीलकंठ शर्मा- हैदराबाद तूफान – 34 लाख रुपये
  7. संजय – कलिंगा लांसर्स – 38 लाख रुपये
  8. ललित कुमार उपाध्याय – यूपी रुद्रास – 28 लाख रुपये
  9. विवेक सागर प्रसाद – सूरमा हॉकी क्लब – 40 लाख रुपये
  10. सुमित – हैदराबाद तूफान – 46 लाख रुपये
  11. जुगराज सिंह – श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स – 48 लाख रुपये
  12. कृष्ण बी पाठक – कलिंगा लांसर्स – 32 लाख रुपये
  13. शमशेर सिंह – दिल्ली एसजी पाइपर्स – 42 लाख रुपये
  14. जरमनप्रीत सिंह – दिल्ली एसजी पाइपर्स – 40 लाख रुपये
  15. राजकुमार पाल – दिल्ली एसजी पाइपर्स – 40 लाख रुपये
  16. डेविड हार्टे (आईआरएल) – तमिलनाडु ड्रैगन्स – 32 लाख रुपये
  17. जीन-पॉल डैनबर्ग (जीईआर) – हैदराबाद टोफंस – 27 लाख रुपये
  18. ओलिवर पायने (जीबीआर) – टीम गोनासिका – 15 लाख रुपये
  19. पिरमिन ब्लैक (एनईडी) – श्राची ररह बंगाल टाइगर्स – 25 लाख रुपये
  20. टॉमस सैंटियागो (एआरजी) – दिल्ली एसजी पाइपर्स – 10 लाख रुपये
  21. विंसेंट वानाश (बीईएल) – सूरमा हॉकी क्लब – 23 लाख रुपये
  22. सूरज करकेरा – टीम गोनासिका – 22 लाख 23 रुपये।
  23. पवन – दिल्ली एस जी पाइपर्स – 15 लाख रुपये।

फ्रेंचाइजी के लिए शेष राशि

  1. हैदराबाद तूफान – 204.00 लाख रुपये
  2. सोरमा हॉकी क्लब – 162.00 लाख रुपये
  3. श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स – 144.50 लाख रुपये
  4. दिल्ली एसजी पाइपर्स – 181.00 लाख रुपये
  5. तमिलनाडु ड्रैगन्स – 196.00 लाख रुपये
  6. यूपी रुद्रस – 206.00 लाख रुपये
  7. कलिंगा लांसर्स – 257.00 लाख रुपये
  8. टीम गोनासिका – 161.00 लाख रुपये।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights